India News ( इंडिया न्यूज़ ) Elvish Yadav Latest Video : फेमस यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के विनर एल्विश यादव ( Elvish Yadav ) इन दिनों खूब लाइमलाइट में बनें हुए है। बता दें सांपों के जहर की सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव काफी परेशानियों का सामना कर रहे है। वहीं इस मामले की जांच अभी चल रही है। इस बीच एल्विश ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि एक उम्र में गलतियां सबसे होती हैं, उन्होंने भी की है। अब उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
गलतियां सबसे होती हैं
लेटेस्ट वीडियो में एल्विश ने दूसरे कॉमेंट के बारे में बातचीत की, जिसमें एल्विश ने कहा कि ‘भाई तुम भी तो बुली करते थे एक टाइम पर जब रोस्ट करते थे।’ इसके जवाब में एल्विश कहते हैं, ‘2020। भाई गलतियां सब करते हैं भाई। ऐसा नहीं है कि हम कुबूल नहीं कर रहे हैं। हमने भी खूब सारी चीजें गलत की हैं। पर वो एक टाइम था यार। टाइम निकल गया भाई। अब ऐसी चीजें हो रही है। वो अच्छा नहीं लग रहा है।
वीडियो में कहा – हम अपनी गलती मानते हैं
वीडियो में एल्विश ने आगे कहा ‘हम अपनी गलती मानते हैं, लेकिन कोई दूध का धुला नहीं होता है कि शुरू से एंड तक साफ सुथरा। हम भी बुरे थे, अब धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। हम स्वीकार कर रहे हैं।’ इसके बाद एल्विश बताते हैं कि यूके 7 राइडर यानी अनुराग डोभाल ने उनका बहुत साथ दिया है, इसलिए वो भी इस मुश्किल समय में अपने भाई का पूरा साथ देंगे।
ये भी पढ़ें – Priyanka Choudhary ने ब्लैक बिकिनी पहन फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, मदमस्त अदाओं पर फिदा हुए अंकित गु्प्ता