Soundarya Sharma On Bigg Boss: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में इन दिनों काफी बवाल मचा हुआ है. बता दें गौतम विज और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) की प्रेम कहानी कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ बिग बॉस के भी निशाने पर बनी हुई है. बीते दिन शो में सौंदर्या शर्मा और गौतम विज की प्रेम कहानी को कठघरे में खड़ा किया गया, जहां किसी ने उनकी प्रेम कहानी को फेक बताया तो वहीं किसी ने उनका साथ दिया. इन सबके बीच बिग बॉस (Bigg Boss) का रवैया देख खुद सौंदर्या शर्मा भी खुश नहीं नजर आईं और उन्होंने बिग बॉस पर पक्षपाती होने का इल्जाम लगाया.
हाल ही में, ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में दिखाया गया कि घर में अदालत लगाई गई, जिसमें गौतम विज पर इल्जाम लगा कि वह फुटेज पाने के लिए शालीन भानोट के साथ दोस्ती रख रहे हैं. इस दौरान जज जहां टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी को बनाया गया तो वहीं वकील निमृत कौर आहलुवालिया रहीं. इस अदालत में निमृत, टीना और शालीन ने गौतम पर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं बिग बॉस ने इस राउंड में जीत निमृत को दिलाई, जिससे सौंदर्या शर्मा और गौतम विज खुश नहीं दिखे. इस खेल के बीच ही सौंदर्या शर्मा बोल पड़ीं, ‘मुझे कभी-कभी लगता है कि बिग बॉस पक्षपाती हैं. उन्होंने जानबूझकर टीना को जज रखा.’
सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) की इस बात से कई फैंस भी सहमत नजर आए. एक यूजर ने सौंदर्या शर्मा का साथ देते हुए ट्वीट किया, ‘बस यह एहसास हमें भी हो रहा है.’ वहीं एक यूजर ने सौंदर्या शर्मा और गौतम विज का वीडियो शेयर कर पूछा, ‘सौंदर्या और गौतम ने ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया है, जो बिग बॉस उनपर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. आज का पूरा एपिसोड कितना पक्षपाती था. एक काम करो, शालीन, टीना और निमृत को ट्रॉफी दो और शो को यहीं खत्म करो.’
ये भी पढ़ें – बदलापुर महोत्सव में पत्थरबाजी के बाद अक्षरा सिंह ने अपने हेटर्स को कुछ इस तरह दिया जवाब
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: उतर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया…
Patal Lok Release Date Out: पाताल लोक सीजन 2 के रिलीज़ होने की खबर ने…
Srijana Subedi-Bibek Pangeni Video: महज 32 साल की उम्र में नेपाल के सोशल मीडिया सेंसेशन…
नशे के कारोबार पर पैनी नजर India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के नए साल…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर…