इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Sumo Didi): बॉलीवुड में इस समय निर्माता निर्देशक सच्ची घटनाओं और असल प्रेरणादायी लोगों पर फिल्में बनाने पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब देश की पहली और इकलौती महिला सूमो पहलवान हेतल दवे की कहानी को पर्दे पर उकेरा जा रहा है। अगर आपको सूमो पहलवान के बारे ज्यादा जानकारी नहीं है तो बता दें।
ये अभिनेत्री निभाएगी हेतल दवे का किरदार
आपने 90 के दशक की मशहूर अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ तो देखी ही होगी। जिसमें अक्षय कुमार जूही चावला से शादी करने के लिए पैसे जुटाने के लिए सूमो पहलवान से लड़ते हैं। जानकारी के लिए बता दें, ‘सूमो’ , जापानी कुश्ती को कहा जाता है। क्या आप भारत की इकलौती महिला सूमो पहलवान के बार में जानते हैं ? अगर नहीं तो आज जरुर जा जाएंगे। क्योंकि जल्द ही बड़े पर्दे पर ‘सूमो दीदी’ नाम की अपकमिंग बायोपिक आने वाली है। जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। बता दें इस बायोपिक में हेतल दवे का रोल अभिनेत्री श्रीयम भगनानी निभाने वाली है।
‘सूमो दीदी’ का ट्रेलर देखें
Also Read: अरे वाह !अब्दू रोजिक बुक करने वाले हैं ‘किसी का भाई किसी की जान’ देखने के लिए पूरा थिएटर