होम / मशहूर क्लासिकल डांसर Sitara Devi पर बनेगी बायॉपिक

मशहूर क्लासिकल डांसर Sitara Devi पर बनेगी बायॉपिक

Prachi • LAST UPDATED : November 9, 2021, 4:02 pm IST

-101वीं जयंती पर हुई घोषणा

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Sitara Devi भारत की मशहूर क्लासिकल डांसर (Classical Dancer) और अभिनेत्री थीं। उन्होंने अपने डांस से भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खूब नाम कमाया। इसके चलते सितारा देवी जी कोई कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया। वहीं कल यानि 8 नवंबर को एक्ट्रेस के 101 वें जन्मदिन पर फिल्म निर्माता राज सी आनंद ने उनकी बायोपिक (Biopic) बनाने की घोषणा की। सितारा देवी ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया।

ऐसे में सितारा देवी जैसी मशहूर शख्सियत पर फिल्म निर्माता राज सी आनंद (Producer Raj C Anand)
द्वारा सितारा देवी जी की बायोपिक बनाने की घोषणा की गई है। इस बारें में राज सी ने बताया कि सितारा देवी की कहानी बड़े पर्दे पर जीवंत करने के लिए हम बहुत खुश और उत्साहित महसूस कर रहे हैं। हमें भरोसा है कि उनकी कहानी को देखना बेहद शानदार होगा। साथ ही हम इस बात का ध्यान रखेंग कि उनकी फिल्म उतनी ही आकर्षक हो जितनी उनकी असल जिदंगी हुआ करती थी।

Sitara Devi का बेटा रंजीत बरोट एक मशहूर ड्रमर है

सितारा देवी पर बनने वाली इस बायोपिक पर काम करने वाले स्टारकास्ट के बारे में भी जल्दी ही बताया जाएगा। फिलहाल एक टीम सितारा जी के जीवन से जुड़े सभी तरह के तथ्यों को खोजने का काम कर रही है। वहीं सितारा देवी का बेटा रंजीत बरोट एक मशहूर ड्रमर है। उन्होंने भी अपनी मां की इस बायोपिक को लेकर अपनी खुशी जताई है।

इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के मेकर्स को सितारा देवी से जुड़े तथ्यों को उन्हें बताने का फैसला किया है। अपनी खुशी को जाहिर करते हुए रंजीत बरोट कहते हैं कि, मैं बहुत उत्साहित हूं कि मेरी मां के जीवन से जुड़ी फिल्म बनने वाली है। मेरी मां एक प्रतिष्ठित कलाकार थीं। ऐसे में हम उनकी बायोपिक के जरिए उनके जीवन से जुड़ी अनकही कहानी को पर्दे में लाने का विचार रखते हैं।

Sitara Devi कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है

बता दें, सितारा देवी एक बेहतरीन क्लासिकल डांसर थीं। उन्होंने अपने डांस की छाप पूरी दुनिया में छोड़ी। ऐसे में उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, पद्म श्री और कालिदास सम्मान सहित कई पुरस्कारों से नवाजा गया था। वहीं भारतीय क्लासिकल डांस में भी सितारे देवी के योगदान को कभी बुलाना नहीं जा सकता है। इसके साथ ही वे वह कई डांसर्स की प्रेरणा स्त्रोत भी रही हैं।

Read More: Deepika Padukone की फिल्म ‘Om Shanti Om’ के पूरे हुए 14 साल, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #DeepikaPadukone

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.