India News (इंडिया न्यूज़), Bipasha Basu Trolled for Celebrating Birthday in Maldives Amid Boycott Trend: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने हाल ही में जन्मदिन मनाया है। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बिपाशा बसु के 45वें जन्मदिन पर उनके तमाम चाहने वालों ने उन्हें विश किया है। अब इसी बीच बिपाशा बसु जन्मदिन पर मनाने पर ट्रोल हो रहीं हैं।
दरअसल, बिपाशा बसु ने मालदीव के बायकॉट के बीच वहां अपना जन्मदिन मनाया था। बिपाशा बसु को लोगों ने जमकर ट्रोल किया है और यहां तक कि देशद्रोही तक कह दिया है। बिपाशा बसु ने सोचा नहीं होगा मालदीव में जन्मदिन मनाना इतना भारी पड़ेगा।
बिपाशा बसु को मालदीव में जन्मदिन मनाना पड़ा भारी
आपको बता दें कि एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने अपने पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और बेटी देवी (Devi) के साथ मालदीव में अपना जन्मदिन मनाया था। बिपाशा बसु ने खुद इस दौरान की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
इन फोटोज को शेयर करने के साथ बिपाशा बसु ने कैप्शन भी दिया, जिसमें उन्होंने लिखा, “यह मेरा जन्मदिन है।” इसके साथ हार्ट और नजर वाली इमोजी ड्रोप किए। इन फोटोज को उनके फैन लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैँ। बिपाशा बसु के फैंस और करीबी दोस्त उन्हें जनमदिन की बधाईयां देते नजर आए। वहीं, कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
बिपाशा बसु हुई ट्रोल
बिपाशा बसु के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘मालदीव सरकार ने हमारी बेइज्जती की है और आप मालदीव में हैं। आप तो देशद्रोही निकलीं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बायकॉट मालदीव।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘पूरी फिल्म इंडस्ट्री मालदीव को बायकॉट कर रही है लेकिन आप इसे प्रमोट कर रही हो। आपको शर्मा आनी चाहिए।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘ये पब्लिसिटी स्टंट है, लाइमलाइट में रहने के लिए, इन लोगों को इतना तवज्जो मत दो।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी लक्षद्वीप के टूरिज्म की बात
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ((PM Narendra Modi)) ने अपने एक्स (ट्विटर) पर लक्षद्वीप की तस्वीरें शेयर कर बताया था कि जो लोग एडवेंचर करना चाहते हैं, उनकी लिस्ट में लक्षद्वीप होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि उन्होंने स्नॉर्कलिंग का प्रयास किया। ये आनंददायक अनुभव था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस तरह से लक्षद्वीप को प्रमोट करना मालदीव को पसंद नहीं आया और वहां के मंत्रियों ने आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। हालांकि, मालदीव सरकार ने मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है। इस पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने पीएम मोदी का समर्थन किया है।
Read Also:
- Ustad Rashid Khan Passed Away: नहीं रहे संगीत के सरताज उस्ताद राशिद खान, कैंसर की वजह से हुआ निधन । Ustad Rashid Khan Passed Away: Music maestro Rashid Khan passes away due to cancer (indianews.in)
- पति Anand Ahuja के साथ रोमांटिक हुईं Sonam Kapoor, फोटोज शेयर कर परफेक्ट जेंटलमैन का दिया टैग । Sonam Kapoor became romantic with husband Anand Ahuja, shared photos and gave the tag of perfect gentleman (indianews.in)
- Shah Rukh Khan के हाथ लगी एक बड़ी फिल्म, इस फेमस डायरेक्टर संग करेंगे काम । Shah Rukh Khan got a big film, will work with this famous director (indianews.in)