India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti-Raghav Wedding: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कपल उदयपुर के रॉयल लीला पैलेस में शादी की रस्में अदा करेगा। चोपड़ा और चड्ढा परिवार और करीबी दोस्त उदयपुर पहुंच चुके हैं। बाकी मेहमनों ने भी शादी में शामिल होने के लिए अपनी-अपनी पेटी बांध ली है।
आपको बता दें कि राघव और परिणीति की शादी में राजनीति से जुड़ी तमाम हस्तियां शामिल होंगी। बॉलीवुड के सितारों का भी शादी समारोह में जमावड़ा देखने को मिल सकता है। इन सबके अलावा स्पिरिचुअल लीडर बीके शिवानी (BK Shivani) भी इस शादी का हिस्सा होंगी। बता दें कि वो उदयपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी कजिन की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगी। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। प्रियंका ने अपनी बहन परिणीति के लिए पोस्ट किया है।
वहीं, राजनीति से बात करें, तो एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेहमानों की लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम सबसे ऊपर है। इसके अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गलोत और छत्तीसगढ़ के चीफ मिनिस्टर भूपेश भगेल समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता परीणिति और राघव की शादी के फंक्शन को अटेंड करते हुए नजर आ सकते हैं।
परिणीति और राघव की शादी की सभी रस्में लीला पैलेस में होंगी। इनकी शादी का वेन्यू किसी राजमहल से कम नहीं है। यहां के सभी शामियाने आंखों को आकर्षित करते हैं। इनके वेडिंग वेन्यू में खूबसूरत फव्वारे और कमरे से झील का नजारा देखने को मिलता है। पैलेस को पारंपरिक राजस्थानी डेकोर से सजाया गया है, जो यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाता है।
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…