India News (इंडिया न्यूज़), Bobby Deol Shared MS Dhoni Secret Video: बॉलीवुड फिल्म एनिमल के बाद से एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की एक्टिंग के लोग दिवाने हो गए हैं। इस फिल्म ने बॉबी देओल के रूके हुए करियर को स्पीड देने का काम किया है। अब बार फिर बॉबी देओल खबरों में आ गए हैं। दरअसल, इस वक्त अपने किसी आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर नहीं, बल्कि वो भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की वजह से चर्चा में छाए हैं। बता दें कि एमएस धोनी ने एक्टर बॉबी देओल से एक वीडियो डिलीट करने की रिक्वेस्ट की है, जिस पर एक्टर का बेहद ही मजेदार रिएक्शन सामने आया है।
बॉबी देओल ने एमएस धोनी का मैसेज पोस्ट किया शेयर
Sadhguru Jaggi Vasudev को अस्पताल में देख भावुक हुईं Kangana Ranaut, लिखा इमोशनल नोट – India News
आपको बता दें कि एक्टर बॉबी देओल ने एमएस धोनी का एक मैसेज पोस्ट शेयर किया है। उस मैसेज में एमएस धोनी, एक्टर बॉबी देओल से एक वीडियो डिलीट करने की बात कर रहें हैं। क्योंकि वो उनके लिए काफी अजीब है। एमएस धोनी ने जो मैसेज किया है, उसमें उन्होंने लिखा, “बॉबी वो वाली वीडियो डिलीट कर देना यार। बहुत ही अजीब है।” इस मैसेज को एक्स (ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए बॉबी देओल ने लिखा, “ठीक है माही भाई, कर दूंगा डिलीट।”
फैंस देखना चाहते हैं एमएस धोनी का सीक्रेट वीडियो
बॉबी देओल और एमएस धोनी के बीच हुई ये बातचीत किसी एड से जुड़ी लग रही है। इसके बावूजद फैंस बॉबी देओल से इस बात को लेकर रिक्वेस्ट कर रहें हैं कि वो एमएस धोनी का वीडियो एक बार शेयर कर दें, भले ही थोड़ी देर के लिए ही सही। बाद में वो उसे डिलीट कर दें। वैसे इस बातचीत ने फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचा दी है।