India News (इंडिया न्यूज़), Bobby Deol’s Statement On Bollywood’s Politics: सबके फेवरेट बनते जा रहे बॉलीवुड के कमाल एक्टर बॉबी देओल इन दिनों फिल्मी दुनिया में अपने कमाल के अभिनय के लिए खूब चर्चाओं में छाये हुए हैं। एक्टर को तो उनके फैंस अब लॉर्ड बॉबी के नाम से भी बुलाने लगे हैं। आश्रम जैसी कमाल वेबसेरीज़ में अपना अभिनय दिखने के बाद से तो एक्टर का हर कोई दीवाना हुआ पड़ा हैं। और अब बॉबी की झोली में साउथ की एक बड़ी फिल्म आ चुकी हैं, जिसमे वह एक बार फिर विलेन के पॉवरफुल रोल में दिखेंगे और अपने फैंस को अपना कायल बनाएंगे।
पॉपुलर एक्टर बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री की डार्क साइड या यूँ कहे फिल्मी दुनिया के काले सच से पर्दा उठाया साथ ही सबको बताया भी की, वह एक अच्छी खासी नामी फिल्मी फैमिली से आते हैं, इसके बावजूद भी उनका शुरुआती करियर बेहद ही स्ट्रगलिंग भरा रहा था। यहां तक की एक्टर को लॉन्च करने के लिए भी कोई तैयार नहीं था इसे सुनकर आपको हैरानी तो होगी लेकिन यही सच हैं। इस बीच बॉबी देओल ने इंडस्ट्री की नेगिटिव साइड पर बात छेड़ी। उन्होंने खुलासा किया है कि यहां हर कोई आपका ब्रेनवॉश करने के लिए तैयार बैठा रहेगा।
मीडिया से बातचीत में बॉबी देओल ने बताया, ”कभी-कभी आप खो जाते हो वह भी सिर्फ इस वजह से जैसे इंडस्ट्री के लोग आपके साथ बर्ताव कर रहे होते हैं। आप वह रास्ता चुनने लगते हो, जो आसान है और जिसके जरिये आप जल्दी आगे बढ़ सकें। आप चैलेंज नहीं स्वीकार करना चाहते, आप खुद को कम्फर्ट जोन के बाहर की सिचुएशन में नहीं डालना चाहते क्योंकि कहीं न कहीं हर कोई आपको ब्रेनवॉश कर रहा होता है। लेकिन ऐसा कुछ एक्टर्स के साथ होता ही है। मैं लकी था कि ये समझ गया और बाहर निकल गया। लेकिन कई ऐसे हैं, जो ऐसा नहीं कर पाए।”
29 जून से शुरू होगे Radhika-Anant के शादी के फंक्शन, इस इवेंट से होगी शुरुआत – IndiaNews
अपनी बात को पूरा करते हुए बॉबी देओल ने आगे कहा, ”यहां अपनी पसंद बनाना आसान नहीं होता, लेकिन आप किसी पर विश्वास करते हो, फिर कुछ ऐसा होता है कि राइटर्स, डायरेक्टर्स या फिर प्रोड्यूसर्स आपको नीचा दिखाते हैं या निराश करते हैं। आप जानते हैं कि वह फिल्म नहीं बनाना चाहते, लेकिन सिर्फ टेबल प्रॉफिट्स बनाना चाहते हैं। ये सब तब के दिनों में होता था, लेकिन अब चीजें बदल रही हैं। अब लोग चीजें समझ रहे हैं।”
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है।…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ बारिश…
Worst Foods for Breakfast: नाश्ते को दिन का सबसे जरूरी खाना माना जाता है। रातभर सोने…
शेख हसीना शासन के पतन के बाद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ अत्याचार हो…
Weather: मौसम विभाग ने इस सप्ताहांत शीतलहर चलने की चेतावनी दी है, खास तौर पर…
सिर्फ 19 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना किसी भी खिलाड़ी के…