India News (इंडिया न्यूज), Bobby Deol: एनिमल में बॉबी देओल का खतरनाक लुक देखने के बाद सभी हैरान हो गए थे। जिसका फायदा अब आने वाली फिल्मों में मेर्क्स उठाने वाले हैं। ऐसे में बॉबी देओल के खतरनाक लुक के साथ उनकी फिल्म “कंगुवा” जल्दी रिलीज होने वाली है। जिसका टीजर कुछ समय पहले रिलीज किया गया था। इसमें बॉबी देओल के खतरनाक लुक में फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए थे। बता दे की फिल्म के अंदर बॉबी देओल उधिरन का किरदार निभाते नजर आएंगे। जो सूर्य से टक्कर लेगा, वही इस फिल्म में एक्टर के लुक के अलावा उनके अंदाज को भी काफी खतरनाक बताया जा रहा है।

  • बॉबी देओल का नेगटिव किरदार
  • नई फिल्म उठाएंगी होश
  • हॉलीवुड से आई टीम

यह किरदार आएंगे नजर

फिल्म में नजर आने वाली किरदारों की बात करें तो मोस्ट अबेटेड फिल्म के अंदर सूर्य-बॉबी देओल के अलावा दिशा पटानी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के टीज़र को देखने के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गई है। ऐसे में फिल्म के मेर्क्स ने ऑडियंस को और भी उत्साहित करने के लिए बड़ी प्लानिंग की है। जिसका पहला स्टेप उन्होंने प्रोडक्शन स्किल को बढ़ाने से लिया है। Bobby Deol

Deepika का बेबी बंप हुआ वायरल, अनदेखी तस्वीर में इस लुक में दिखा कपल – Indianews

हॉलीवुड से आएंगे एक्सपर्ट्रस Bobby Deol

बता दे की मोस्ट अवेटेड फिल्म को और भी ज्यादा शानदार बनाने के लिए और सूर्य-बॉबी देओल की किरदार को मेर्क्स अलग ही लेवल पर पहुंचने के लिए हॉलीवुड से एक्सपर्ट्रस बुला रहे हैं। जो एक्शन सींस और सिनेमैटोग्राफी पर ध्यान देंगे, ऐसा करने की वजह यह है कि मेर्क्स फिल्म के एक्शन सींस को और भी ज्यादा ग्रेट और खास बनाना चाहती है।

Met Gala में गीले कपड़ों में पहुंची Doja Cat, हाथों से शरीर छुपाते आई नजर – Indianews

करोड़ों की फिल्म शानदार वीएफएक्स

“कंगुवा” का टीजर रिलीज होने के बाद फैंस खासतौर पर इसलिए हैरान हुई थी, क्योंकि इसके दमदार वीएफएस ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की फिल्म 350 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि एनिमल में बॉबी देओल की निगेटिव किरदार से ज्यादा इस फिल्म में उनके नेगेटिव किरदार को लोगों का प्यार मिलने वाला है।

Toyota Innova Crysta: टोयोटा ने लॉन्च किया इनोवा क्रिस्टा MPV का नया GX+ वेरिएंट, जानें कीमत और फीचर्स -India News