India News (इंडिया न्यूज), Saif Ali Khan Stabbed: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है। मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर एक अज्ञात शख्स ने उन पर चाकू से हमला किया है। बताया जा रहा है कि, घटना गुरुवार देर रात की है, जब एक अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा और धारदार हथियार से सैफ पर हमला कर दिया। पहले शख्स की नौकरानी से कहासुनी हुई, जिसके बाद उसने सैफ पर हमला कर दिया। हमले के बाद सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना रात करीब 2:30 बजे की है, जब चोर उनके घर में घुसा। सैफ ने उसे पकड़ने की कोशिश की, जिसके बाद चोर ने उन पर हमला कर दिया। चोर ने सैफ पर चाकू से 2-3 वार किए, हालांकि उन्होंने तुरंत खुद को संभाल लिया। यह घटना उस वक्त हुई, जब पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था। पुलिस को घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से सुराग मिलने की उम्मीद है।
ये जानकारी भी सामने आई है कि, घटना के दौरान चोर घर की नौकरानी से बहस कर रहा था। जब सैफ ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभालने की कोशिश की तो चोर ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। नौकरानी ने तुरंत घर के अन्य सदस्यों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद परिवार ने पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया। इस झड़प के बाद चोर मौके से भाग गया।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, घटना के वक्त सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर और उनके बच्चे तैमूर और जेह घर में मौजूद थे। वे सभी सो रहे थे। हालांकि परिवार के अन्य सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। फिलहाल सैफ के परिवार ने इस घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन इस अप्रत्याशित हमले से पूरा परिवार काफी सदमे में है। फिलहाल पुलिस ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
IITian Baba: आईआईटीयन बाबा अभय सिंह को लेकर पिता कर्ण सिंह ने कहा कि, पिछले…
India News (इंडिया न्यूज), Chhindwara Accident: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के खुनाझिर खुर्द गांव…
Saif Ali Khan Attack: मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur Cyber Crime: जयपुर में साइबर ठगी के मामलों पर लगाम लगाने…
Saif Ali Khan Attacked With Knife: सैफ अली खान पर 15 जनवरी की रात उनके…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Diversion Route: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में आज मुख्यमंत्री पुष्कर…