India News (इंडिया न्यूज़) Bollywood News : अगस्त का दूसरा हफ्ता सभी सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास है। ‘गदर 2’ और ‘OMG 2’ के साथ साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म भी पर्दे पर आ रही है। साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत दो साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। बता दें कि उनकी फिल्म ‘जेलर’ ‘गदर 2’ और ‘OMG 2’ से एक दिन पहले यानी 10 अगस्त को रिलीज़ होगी। गदर-2 के बाद जेलर की भी एडवांस बुकिंग हो रही है और इसमें जेलर ने गदर-2 को भी पीछे छोड़ दिया है।
एडवांस बुकिंग में गदर-2 को भी पीछे किया रजनीकांत की जेलर ने
सनी देओल की गदर-2 का फिल्म प्रेमियों को 22 सालों से इंतेजार था। फैंस गदर-2 की एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। बता दें कि रिलीज के 6 दिन पहले ही इस फिल्म की एक लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में ही बुक हो चुका है। फिल्म जेलर की बुकिंग 5 अगस्त यानी शनिवार से शुरु हो गई है। जनता में अभी भी रजनीकांत के इतने फैंस है कि जेलर की लेट एडवांस बुकिंग के बावजूद भी इसने गदर-2 को पीछे छोड़ दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार अभी तक गदर-2 की 1 लाख 70 हजार से ज्यादा की टिकट बुक हो चुकी है जबकि जेलर की 2 लाख 30 हजार से ज्यादा की टिकट बुक हो चुकी है। बता दें कि रजनीकांत पूरे दो साल बाद बड़े पर्दे पर नज़र आ रहे हैं। इससे पहले वह फिल्म “अन्नात्थे” में नज़र आए थे।
जेलर बॉलीवुड की दो फिल्मों को देगा टक्कर
रजनीकांत की फिल्म के लिए ये सफर आसान नही होगा। रजनीकांत के साथ-साथ बॉलीवुड में दो और बड़े अभिनेताओं की फिल्में भी रिलीज हो रही हैं। सनी देओल की गदर-2 जिसका फैंस 22 सालों से इंतेजार कर रही है तो वहीं अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 का भी दर्शकों को 11 सालों से इंतेजार था। जेलर का मुकाबल इन दो बड़े अभिनेता की फिल्म से रहेगा।
यह भी पढ़ें : Entertainment News : ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या को लेकर फिर हुई ट्रोल, केक काटने से पहले ‘कान में फुसफुसाती’ आई नजर