India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood on Women’s Reservation Bill, दिल्ली: कल यानी की 21 सितंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में महिला आरक्षण बिल पास कर दिया है। बता दें कि इस बिल को ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ नाम से समानित किया गया। वहीं इस खास मौके पर पीएम मोदी ने सभी को बधाई दी है।
इस बड़ें दिन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अफनी प्रतिक्रियां को सामने रखा है। ऐसे में जब से यह बिल पास किया गया है, बॉलीवुड सितारें नए संसद भवन का दौरा भी कर रहे है। सितारों की इस लिस्ट में कंगना रनौत, ईशा गुप्ता, शहनाज गिल, भूमि पेडनेकर, तमन्ना भाटिया, दिव्या दत्ता जैसी बेहतरीन एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है।
बॉलीवुड की कई एक्ट्रेर्स ने आरक्षण बिल के पास होने पर पीएम मोदी का शुक्रिया किया। जिसमें कंगना का नाम भी शामिल है। बता दें कि कंगना ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए पीएम मोदी कि तारीफ कि और कहा कि मोदी जी ने महीलाओं को सबसे ऊपर रखा है। यह एक बेहतरीन काम है।
इशके साथ ही एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी आरक्षण बिल पर अपनी प्रतिकिया देते हुए कहा, ‘घर की लक्ष्मी खुश होनी चाहिए। मोदी जी ने लक्ष्मियों से ही संसद की शुरुआत की है’
शहनाज गिल इस काम के पूरा होने पर कहती है, ‘यह एक बहुत अच्छी बात है। मैं खुद एक महिला हूं और जब हमें बराबरी का दर्जा दिया जाता है, तो ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात होती है। ऐसे में अब माता-पिता भी लड़कियों को सपोर्ट करेंगे। मैं एक छोटे से गांव से आती हूं जहां लड़कियों की जल्दी शादी कर दी जाती है। लेकिन इसके बिल के पास होने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि लड़कियों को स्वतंत्र होने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अगर लड़कियों और लड़कों को एक समान माना जाए तो बहुत चीजें बदल जाएंगी’
तमन्ना भाटिया ने बिल को लेकर अपनी खुशी जाहिर की और मीडिया से कहा कि ये बिल आम लोगों को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करेगा।
भूमि पेडनेकर ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर संसद भवन के अंदर का वीडियो शेयर किया।
दिव्या दत्ता ने भी बिल के पास होने पर कहा ‘ये महिलाएं को आगे रखा जा रहा है, इसके लिए मैं हमारे मोदी जी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी’
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पीएम के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए जय भारत लिखा।
इसके साथ ही गीतकार जावेद अख्तर ने बिल के पास होने पर अपीन रीय दी और ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं इस बिल का तहे दिल से स्वागत करता हूं। इस बिल को पास होने में काफी देर हो गई। शायद कुछ लोगों की राम ये सही नहीं था। इसलिए इसमें देरी हुई है. लेकिन कोई बात नहीं। समय से साथ कई लॉ बदल जाते हैं। आइए कम से कम इसपर प्रक्रिया शुरू करें’
ये भी पढे़:
India News(इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली पुलिस द्वारा एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने के बाद…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: जनवरी का दूसरा पखवाड़ा शुरू हो चुका है,…
54 वर्षीय अभिनेता जिन पर छह बार चाकू से वार किया गया को एक ऑटोरिक्शा…
Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दस्का में प्रशासन ने अहमदिया मुसलमानों की 70…
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल…
India News (इंडिया न्यूज), Jaunpur News: जौनपुर सैफई से लौटते समय पूर्व सांसद और केराकत…