India News (इंडिया न्यूज़), Threads , दिल्ली: बिते दिनों सोशल मीडिया कि दुनिया में मेटा ने अपने यूजर्स को ट्विटर से बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए एक और ऐप की एंट्री कर दी है। जिसे मेटा द्वारा लॉन्च किया गया है। इस ऐप के लॉन्च होते ही लोग तेजी से इसे डाउनलोड कर रहे है। साथ ही युजर्स इसे ट्विटर किलर नाम दे रहे हैं। बता दें, इस ऐप के बढते यूजर्स में बॉलीवुड के कई सारे स्टार्स के नाम भी शामिल हैं। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में बॉलीवुड के ऐसे सितारों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने थ्रेड्स पर डेब्यू कर लिया है। जिसमें सनी लियोन, तमन्ना भाटिया, परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ जैसे  सितारे शामिल है।

सनी लियोन

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन की डिजाइन्ड बिकिनी पहन खुले बालों के साथ सन ग्लासेस लगाए बिंदास होकर पोज देती हुई अपनी मालदीव वेकेशन की लेटेस्ट फोटोज शेयर कर कैप्शन में , “बस अपना धागा सेट कर रही हूं” लिख अपने थ्रेड्स आगमन की घोषणा की है।

परिणीति चोपड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी लाइमलाइट में बनी हुई है। दरअसल राघव चड्ढा के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें कुछ दिनों से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में जोरो-शोरो पर हैं। जिसके बाद हाल ही में लॉन्च हुए एप थ्रेड पर परी ने कैप्शन में लिख, “क्या किसी और को ऐसा लगता है कि यह स्कूल का पहला दिन है जब आप समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या हो रहा है लेकिन फिर भी एक्साइटेड हैं? या यह सिर्फ मैं ही हूं? ठीक है, #हैलोथ्रेड्स।”थ्रेड्स पर डेब्यू कर लिया है।

तमन्ना भाटिया

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने कैप्शन में लिख “मैं इसके लिए तैयार हूं, #letsgo”थ्रेड्स पर डेब्यू कर लिया है।

यह भी पढ़ें: ओटीटी के एडल्ट कंटेंट पर भड़कीं अमीषा पटेल, कहा-ग्रैडपेरेंट्स के साथ बैठकर नहीं देख…