India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood To Tollywood, दिल्ली: बीते कुछ समय से साउथ की फिल्मों का डंका पूरे देश में बज रहा है क्योंकि बॉलीवुड फिल्मों को लोग अब बॉयकॉट करने के पीछे लगे हुए हैं और साउथ की फिल्मों का प्रमोशन इस बीच काफी तेजी से हो रहा है इसलिए अब साउथ की सुपरस्टार को बॉलीवुड फिल्मों में काम दिया जा रहा है ताकि लोग बॉलीवुड फिल्मों को भी उसी नजर से देखे जिस नजर से वह साउथ की फिल्मों को देखते हैं। ऐसे में कई बॉलीवुड सितारे ऐसे भी हैं, जो अब साउथ की फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिनमें अमिताभ बच्चन से लेकर सैफ अली खान तक का नाम शामिल है। आइए जानते हैं पूरी लिस्ट।
सदी के महानायक माने जाने वाले अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा हॉलीवुड, भोजपुरी और मराठी फिल्मों में भी काम किया है। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में 5 दशकों तक राज करने वाले अभिनेता है और अब अमिताभ जल्दी साउथ में भी कदम रखने वाले हैं। वह जल्द ही साउथ की सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ फिर प्रोजेक्ट के में नजर आएंगे।
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण हिंदी सिनेमा के अलावा बॉलीवुड में भी कमाल दिखा चुकी हैं और अब वह साउथ में भी कदम रख रही है। वह भी प्रोजेक्ट के में प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाली हैं।
सैफ अली खान तीन दशकों से बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुके हैं और अब सैफ अली खान साउथ फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं। सैफ अली खान हाल ही में जूनियर एनटीआर की फिल्म NTR30 साइन कर चुके हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगे।
अर्जुन रामपाल अपने 21 साल के करियर में कई रोल निभा चुके हैं। वह रॉकिंग रोल हो, राजनेता का रोल हो या फिर कोई भी रोल अर्जुन रामपाल ने हर एक किरदार में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया है और अब वह साउथ इंडस्ट्री में भी यही कमाल दिखाने वाले हैं। अर्जुन रामपाल ने पवन कल्याण के साथ वीरा मल्लू साइन कर ली है। यह फिल्म बड़े बजट की फिल्म है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह फिल्म 150 करोड़ से 200 करोड़ के बीच की है।
आलिया भट्ट छोटी सी उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख चुकी थी और अब उनके करियर को 10 साल पूरे हो चुके हैं। इसके साथ ही वह टॉप हीरोइन की सूची में आती है और आलिया भट्ट साउथ इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं। आलिया हाल ही में तेलुगु फिल्म में नजर आई थी आरआरआर जो अब ऑस्कर भी जीत चुकी हैं।
ये भी पढ़े: आमिर खान की 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म की क्या है कहानी, गजनी और 3 इडियट्स को भी छोड़ पीछे
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…