India News (इंडिया न्यूज़), Janmashtami 2023दिल्लीआज यानी 7 सितंबर को देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाया जाता है। वहीं हर साल की तरह इस साल भी कान्हा की नगरी मथुरा में तो कृष्ण जन्मोत्सव की छटा देखते ही बन रही है। वहीं मुंबई में आज के दिन दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। ऐसे में इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर फैंस को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है।

अमिताभ बच्चन ने दी जनमाष्टमी की शुभकामना

जनमाष्टमी के मौके पर बॉलीवुड के शहंशाह यानी की अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भगवान कृष्ण की एक तस्वीर को शेयर करते हुए फैंस को कृष्ण जनमोत्सव की शुभकामना दी हैं। अमिताभ बच्चन ने लिखा, “जन्माष्टमी की अनेक-अनेक शुभकामनाएं”

ऋतिक रोशन ने भी दी कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

इसके साथ ही ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “श्री कृष्ण का प्यार, करुणा और कोमलता हमारे जीवन को रोशन करे। कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं। ब्यूटिफुल लोग”

कृष्णजनोमत्सव के त्योहार की दी हेमा मालिनी ने बधाई

वहीं हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने घर के मंदिर से कान्हा संग राधा रानी की प्यारी सी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “जन्माष्टमी की मेरी सजावट की एक संक्षिप्त झलक, जिसे मैं हर साल इंडीविजुअल करना पसंद करती हूं! मैं राधारानी और कृष्ण के लिए नए कपड़े सिलती हूं और उन्हें सजाने में मुझे आनंद आता है। यह मेरे घर में मेरी अपनी निजी पूजा है। सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं”

कंगना रनौत ने भी फैंस को दी शुभकामना

इसके साथ ही बॉलीवुड की जानी मानी हसती कंगना रनौत ने भी फैंस को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने के लिए अपनी द्वारका यात्रा की एक पुरानी तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, “जन्माष्टमी के अवसर पर द्वारका की अपनी यात्रा पर लौटते हुए, माई लॉर्ड कृष्ण को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं”

 

ये भी पढ़े: