India News,(इंडिया न्यूज), Sushmita Sen : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी आने वाली वेब सीरीज़ के लिए आज कल चर्चाओं में हैं। सुष्मिता बुधवार की शाम को इंस्टाग्राम पर लाइव आईं थी। जिसमें उन्होने अपनी तबियत के बारे फैंस को बताया। बता दें कि सुष्मिता की सीरीज़ आर्या 3 बहुत जल्द आने वाली है। जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इंस्टा पर लाइव के दौरान सुष्मिता ने फैंस को बताया कि “अब वह बिल्कुल ठीक हैं और बहुत जल्द पर्दे पर भी नज़र आने वाली हैं। उन्होंने अपनी हेल्थ के बारे में कहा- मेरी तबीयत एकदम ठीक है. मैं अच्छे से खाना खा रही हूं।”

आर्या 3 के बारे में दी जानकारी

सुष्मिता ने लाइव के दौरान फैंस को आर्या 3 के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि “मैं भी आर्या 3 का इंतजार कर रही हूं। मुझे लगता है कि ये इस बार बहुत बढ़िया होने वाला है। इसमें अभी बहुत कुछ होने वाला है। आर्या के बारे में चर्चा करने के लिए बहुत कुछ है जो आपको बतानी है। हेल्थ स्कैर से लेकर एक्शन तक जो हमने किया है। उम्मीद करती हूं। आपको यह पसंद आएगी। फैंस को भी सुष्मिता के इस सीरीज़ का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। आर्या 3 के अलावा सुष्मिता ताली में भी नजर आने वाली हैं।

आर्या 3 की शूटिंग के दौरान आया था हार्ट अटैक

बता दें कि कुछ महिने पहले सुष्मिता को आर्या 3 की शूटिंग के दौरान हार्ट अटैक आया था। इसकी जानकारी उन्होने इंस्टा के एक पोस्ट के जरिए दी थी। पहले तो उन्हे खुद पता नहीं चला फिर जब उन्होने सारे टेस्ट कराए तब पता चला कि उन्हे अटैक आया था। उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और स्टेंट भी लगे हैं।

यह भी पढ़ें : Bihar News : मिड डे मील के खाने में कीड़ा निकलने से हुआ बवाल, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा