इंडिया न्यूज़,दिल्ली( KL Rahul Athiya Shetty Wedding):  बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और भारतीय क्रिकेटर लोकेश राहुल कल यानी 23 जनवरी को मुंबई में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। बता दें अथिया और लोकेश राहुल के प्री-वेडिंग प्रोग्राम की रस्में शुरू हो चुकी है। रविवार यानी 22 जनवरी को मेहंदी और हल्दी का प्रोग्राम है, इस प्रोग्राम के दौरान परिवार के बेहद करीबी रिश्तेदार ही शामिल रहेंगे।सूत्रों के मुताबिक, यह खुलासा हुआ है कि शादी सिंपल होगी, लेकिन आईपीएल 2023 के बाद  सुनील शेट्टी और केएल राहुल के परिवार वाले बाकी दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए दो बड़े वेडिंग रिसेप्शन होगे। इस रिसेप्शन में क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ियों, बॉलीवुड की हस्तियों, बिजनेसमैन और राजनेता शामिल होंगे जो मुंबई और बेंगलुरु में होगा।

दक्षिण भारतीय रीती रिवाजों से होगी शादी

अथिया और लोकेश राहुल की शादी पूरी तरह से दक्षिण भारतीय रीती रिवाजों से होगी, इस शादी के खाने उनकी दक्षिण भारतीय संस्कृति के बारे में सब कुछ बताएंगे। सुनील शेट्टी शादी की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मेहमानों को केले के पत्ते पर खाना परोसा जाएगा क्योंकि शादी से पहले एक छोटी पूजा होगी और उस पूजा के तहत ही केले के पत्तों पर प्रसाद बांटा जाएगा।

Also Read: परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर बदलेगा अंडमान और निकोबार के 21 द्वीपों का नाम