India News ( इंडिया न्यूज़ ) Boman Irani Birthday : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani) आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2 दिसंबर 1959 को जन्मे बोमन ईरानी को बॉलीवुड में पहचान फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से मिली थी। वहीं इस फिल्म में बोमन ने डॉक्टर अस्थाना का किरदार निभाया था। बोमन ईरानी एक ऐसे एक्टर हैं जो विलेन हो या कॉमेडियन हर किरदार में अपने अभिनय से जान डाल देते हैं। अपने हर किरदार से दर्शकों का दिल जीता है। जन्मदिन के मौके पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ बातें।
फिल्मी दुनिया से पहले बोमन ईरानी फोटोग्राफर बनना चाहते थे। उन्हें फोटोग्राफी का शौक इस कदर था कि वो हर एक पल को कैमरे में कैद किया करते थे। हालांकि इस फोटोग्राफी की वजह से बोमन को थोड़े पैसे भी मिल जाते थे। बोमन के इसी फोटोग्राफी के शौक ने उन्हें पहली बार प्रोफेशनल तौर पर पुणे में बाइक रेस की फोटोग्राफी करने का शानदार मौका मिला। जिसके बाद उन्हें मुंबई में हुए ‘बॉक्सिंग वर्ल्ड कप’ को कवर करने का मौका मिला था। एक्टर ने कई साल तक फोटोग्राफी भी की थी।
शायद ही लोग इस बात को जानते होंगे कि बोमन ईरानी ने मुंबई के ताज होटल में वेटर और रूम सर्विस स्टॉफ की नौकरी भी की है। किन्हीं कारणों से बोमन को यहां नौकरी छोड़नी पड़ी जिसके बाद वो अपनी मां की बेकरी के काम करने लगे थे। इससे उनकी मां को काफी मदद मिल जाती थी। बेकरी में काम करने के दौरान बोमन ईरानी की मुलाकात मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर से हुई। इस मुलाकात ने बोमन की किस्मत बदल दी थी। श्यामक ने बोमन को थियेटर में काम करने की सलाह दी थी। धीरे-धीरे बोमन ने थियेटर में अपनी जगह बनाई और साल 2001 में दो अंग्रेजी फिल्में ‘एव्रिबडी सेज आई एम फाइन’ और ‘लेट्स टॉक’ से मनोरंजन जगत में कदम रखा।
ये भी पढ़ें –
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…