India News ( इंडिया न्यूज़ ) Boney Kapoor Birthday : बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ( Boney Kapoor ) भले ही कभी स्क्रीन पर दिखाई न दिए हो, लेकिन उनके जीवन में मची उथल-पुथल ने उन्हें कई बार लाइमलाइट में ला दिया। पत्नी मोना शौरी से तलाक के बाद, एक्ट्रेस श्रीदेवी संग शादी या फिर बेटे अर्जुन कपूर संग रिश्ते को लेकर बोनी अक्सर मीडिया की सुर्खियों में छाए रहे। वह आज भले ही एक सफल फिल्म प्रोड्यूसर हो, लेकिन कभी वह कैमरे के पीछे नहीं बल्कि, आगे आकर हीरा बनना चाहते थे। बोनी कपूर आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर का जन्म सान 1955 में हुथा। फिल्ममेकर के बर्थडे के मौके पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

श्रीदेवी के संग कुछ ऐसे हुआ शुरू सफर

बोनी कपूर ने फिल्म मिस्टर इंडिया (Mr India) के दौरान श्रीदेवी के पास इस फिल्म के लिए आए,फिर दोनों की बातचीत शुरू हो गईं। वहीं इस दौरान उन्होंने अपने दिल की बात श्रीदेवी के साथ शेयर की और कहां था कि वह उनसे प्यार करते हैं। जिसके बाद वह कई फिल्मों में साथ काम करते और ज्यादा से ज्यादा समय साथ बिताने लगे थे, बोनी की पहली पत्नी को उनपर कभी शक नहीं हुआ था क्योंकि श्रीदेवी बोनी को अपनी भाई बोलती थीं।

श्रीदेवी शादी से पहले हुई प्रेगनेंट

अचानक एक दिन बोनी कपूर की पत्नी मोना को पता चला कि श्रीदेवी प्रेगनेंट हैं। इस बात को जानकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी, उन्हें सब धोखा लगने लगा था। बोनी ने मोना को तलाक देकर 1996 में श्रीदेवी से मंदिर में शादी कर ली, जिसके कुछ महीने बाद ही जाह्नवी कपूर का जन्म हुआ था।

जाह्नवी और खुशी के साथ रहते है फिल्ममेकर

फिलहाल बोनी अपनी बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर के साथ रहते हैं। कहते हैं न समय कई घावों को भर देता है। पिता से नाराज रहने वाले अर्जुन कपूर अब अपनी बहनों जाहनवी और खुशी के साथ समय बिताते नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें – Bollywood Celebs-Dhanteras: अनुपम खेर से लेकर हेमा मालिनी तक, इन सेलेब्स ने दी धनतेरस की शुभकामनाएं