India News (इंडिया न्यूज़), Boney Kapoor on Sridevi Pregnancy Before Marriage: बोनी कपूर (Boney Kapoor) दूसरी पत्नी श्रीदेवी (Sridevi) के निधन की गुत्थी को लेकर एक बार फिर चर्चा में छाए हुए हैं। बता दें कि साल 2018 में दुबई के एक होटल में एक्ट्रेस की बाथटब में डूबने की वजह से मौत हो गई थी, जिस पर पहली बार बोनी कपूर ने मीडिया में बात की है। इसके साथ ही उन्होंने शादी से पहले श्रीदेवी के प्रेग्नेंट होने की खबरों पर भी चुप्पी तोड़ी।
शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं श्रीदेवी?
आपको बता दें कि बोनी कपूर ने इस बात से साफ इंकार किया है कि श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर को लेकर शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। बोनी कपूर ने कहा, “श्री के साथ मेरी दूसरी शादी शिरडी में हुई थी। हमने 2 जून, 1996 को शादी कर ली थी और वहां हमने एक रात बिताई। जनवरी में जब उनकी प्रेगनेंसी साफ पता चलने लगी तो हमारे पास दुनिया के सामने शादी करने के अलावा और कोई चारा नहीं था। शादी 2 जून को शिरडी में हो चुकी थी, लेकिन दुनिया के सामने हमारी शादी जनवरी 1997 में हुई थी। इसलिए कुछ राइटर्स अभी ये लिखते हैं कि जाह्नवी को लेकर श्रीदेवी शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं।”
श्रीदेवी के निधन पर बोनी कपूर ने कही ये बात
बोनी कपूर ने श्रीदेवी के निधन को लेकर बात करते हुए अब तक चुप्पी साधने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि श्रीदेवी के डेथ के बाद वो पूछताछ के दौरान लगातार इस बारे में बात करते रहे थे, इसलिए उन्होंने तय कि अब वो इस बारे में बात नहीं करेंगे। बोनी कपूर ने बताया कि पुलिस ने उनसे 24 से 48 घंटे तक पूछताछ की थी, क्योंकि उन पर भारतीय मीडिया की तरफ से जबरदस्त दबाव पड़ रहा था।
बोनी कपूर ने आगे कहा कि उन्हें लाय डिटेक्टर समेत कई तरह के टेस्ट से गुजरना पड़ा। जब पुलिस पूरी तरह से आश्वस्त हो गई कि वो झूठ नहीं बोल रहें हैं, तब उन्होंने श्रीदेवी के निधन को एक्सीडेंटल डेथ होने का एलान किया।