India News (इंडिया न्यूज़), Shehnaaz Gill Show Brahma Kumari Shivani, मुंबई: एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के शो ‘देसी वाइब्स’ (Desi Vibes) के अपकमिंग एपिसोड में ब्रह्मकुमारी शिवानी (Brahma Kumari Shivani ) बतौर गेस्ट नजर आएंगी। बता दें कि शो का ये खास एपिसोड 3 जून को शहनाज के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित होगा। शहनाज गिल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कैप्शन में उन्होंने लिखा, “पूरा एपिसोड कल सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर रिलीज किया जाएगा।” इस प्रोमो वीडियो में ब्रह्मकुमारी शिवानी तमाम मुद्दों पर बात करती नजर आ रहीं हैं।
शहनाज के शो में शिवानी की ज्ञान भरी बातें
शिवानी ने शहनाज गिल को बताया, “निंदा स्तुति एक समान, यानि बुराई मिले या तारीफ आपको एक जैसे ही रहना है। घड़ी का जो पेंडुलम होता है ना, उसके सेंटर में रखना है। ज्यादा इधर चला गया तो फिर निंदा में भी उतना ही उस तरफ जाएगा।” शिवानी ने शहनाज गिल के साथ बातचीत में सुबह जल्दी उठने के फायदे बताते हुए कहा कि ब्रह्ममुहूर्त में ब्रह्म का मतलब क्रिएशन है।
शिवानी ने सुबह जल्दी जागने के बताए फायदे
शहनाज गिल के साथ बातचीत में शिवानी ने कहा, “ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाते हैं। ब्रह्म का मतलब रचना। सृजन करना। जो भी आपको अपनी लाइफ में सृजन करना है, वो टाइम है उसके लिए। हमारी जर्नी (सफर) इस शरीर की जर्नी नहीं है, हमारी जर्नी इस आत्मा की जर्नी है। मैं आत्मा कर्म करती हूं।” इसके अलावा ब्रह्मकुमारी शिवानी ने भोजन के रूपों को लेकर भी अपने विचार इस प्रोमो वीडियो में बताए हैं।
शिवानी ने भोजन को लेकर भी की बातें
शिवानी ने भोजन के बारे में बात करते हुए बताया, सात्विक, साजसी और तामसिक, भारत की संस्कृति में हजारों सालों से हैं। जैसा अन्न, वैसै मन। स्प्रिचुएलिटी मतलब एक ऐसी पर्सनैलिटी जो आपकी आत्मा की जागृति से जुड़ी है। किसी को भी बिना महनत करके कुछ भी नहीं मिल सकता।”