होम / आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने पर पायल रोहतगी के खिलाफ केस दर्ज

आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने पर पायल रोहतगी के खिलाफ केस दर्ज

Prachi • LAST UPDATED : September 1, 2021, 10:27 am IST

इंडिया न्यूज, मुंबई
सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने पर पायल रोहतगी खिलाफ केस किया गया है। पायल के खिलाफ पुणे में एफआरआई दर्ज करवाई गई है। रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था। इस वीडियो की वजह से उन पर ऐक्शन लिया गया है। पायल रोहतगी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई मुद्दों पर राय रखती रहती हैं। इस बार उनके वीडियो ने उनकी मुश्किल बढ़ा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर पुणे में उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पायल के खिलाफ केस पुणे जिले की कांग्रेस जनरल सेके्रट्री संगीता तिवारी ने शिवाजीनगर पुलिस में शिकायत की है। रीसेंटली पायल कटरीना कैफ की तस्वीरें शेयर करने पर चर्चा में आई थीं। उन्होंने लिखा था कि हर कोई ऐसे शुरूआत करता है, यहां तक कि सलमान खान की हिरोइन भी। इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने साधा कटरीना कैफ पर निशाना, बी ग्रेड फिल्म की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘सलमान खान की हीरोइन…’। वहीं बीते साल भी पायल रोहतगी नेहरू परिवार के खिलाफ अपमानजनक कॉमेंट्स करने को लेकर सुर्खियों में आ चुकी हैं। तब भी उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था जिसमें जवाहर लाल नेहरू, उनके पिता मोतीलाल नेहरू और उनके पूरे परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही थीं। उन्हें राजस्थान पुलिस ने हिरासत में लिया गया था। बाद में पायल रोहतगी को जमानत मिल गई थी।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.