India News (इंडिया न्यूज़), Mike Tyson on Brad Pitt and Robin Givens Affair: दुनिया के सबसे बड़े अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल ब्रैड पिट (Brad Pitt) का करियर बेशक काफी सफल रहा है, लेकिन वो हमेशा अपनी निजी जिंदगी और रिलेशनशिप की कहानियों की वजह से चर्चा में रहे हैं। एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन और एंजेलिना जोली उनकी पूर्व पत्नियां रह चुकी हैं। इन दोनों से तलाक के दौरान भी वो सुर्खियों में भी रहे। हालांकि, आज उनसे जुड़ी एक अलग कहानी बता दें कि दरअसल, जब उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा ही था, तब वो कथित तौर पर माइक टायसन की पूर्व पत्नी और हॉलीवुड एक्ट्रेस रॉबिन गिवेंस के साथ पकड़े गए थे। यह कहानी खुद माइक टायसन ने शेयर की थी।
रिपोर्ट के अनुसार, मशहूर बॉक्सर माइक टायसन और रॉबिन गिवेंस ने 1988 में शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता एक साल भी नहीं चला और दोनों का तलाक हो गया। तब दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे। सालों बाद टायसन ने अपनी बायोग्राफी ‘अनडिस्प्यूटेड ट्रुथ’ में एक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब वो दोनों शादीशुदा थे, तब गिवेंस का ब्रैड पिट के साथ अफेयर था। हालांकि, एक्ट्रेस ने इन दावों को नकार दिया।
बॉक्सर ने बताया था कि उसने रॉबिन गिवेंस को ब्रैड पिट के साथ कार में देखा था। इसके अलावा उसने यह भी कहा कि उसने गिवेंस और ब्रैड पिट को एक साथ बिस्तर पर पकड़ा था। उसने यह भी दावा किया कि पिट ने मुझसे अनुरोध किया था कि मैं उसे चोट न पहुंचाऊं। टायसन ने बताया कि पिट मुझसे कह रहा था- दोस्त मुझे मत मारना। टायसन ने आगे कहा, “पिट के चेहरे के भाव ऐसे थे जैसे उसका अंतिम संस्कार होने वाला हो। इसके अलावा वो नशे में भी दिख रहा था।”
टायसन ने बाद में टीवी शो इन डेप्थ विद ग्राहम बेनसिंगर में बताया कि जब उन्होंने गिवेंस और ब्रैड पिट को बिस्तर पर पकड़ा तो वो बहुत गुस्से में थे। उन्होंने यह भी बताया कि उनका तलाक होने वाला था, लेकिन फिर भी वो हर दिन गिवेंस के घर सोने जाते थे। लेकिन उस दिन ऐसा लगा जैसे किसी ने मुझे मुक्का मारा हो। मुझे लगता है कि ब्रैड मुझसे पहले वहां पहुंच गए थे।
टायसन के दावों को उनकी पूर्व पत्नी गिवेंस ने झूठा बताया था। उन्होंने टीवी शो ‘वॉच व्हाट हैपन्स लाइव विद एंडी कोहेन’ में बताया, “मैंने टायसन की किताब नहीं पढ़ी है। उनकी कार वाली बात सच है। लेकिन यह गलत है कि उन्होंने मुझे और पिट को बिस्तर पर पकड़ा। ऐसा कभी नहीं हुआ।” उन्होंने आगे कहा कि वो और ब्रैड पिट किसी स्क्रीनिंग या किसी और काम से एक साथ कार में लौट रहे थे। इसके अलावा, उन्होंने ब्रैड पिट द्वारा माइक टायसन से उन्हें न मारने का अनुरोध करने की बात पर भी हंसते हुए कहा कि ऐसा नहीं लगता कि वह ब्रैड पिट के बारे में बात कर रही हैं। उनका अपना स्वैग है। ऐसा कभी नहीं हो सकता। हालांकि पिट और गिवेंस ने कुछ समय तक डेट किया, लेकिन अभिनेत्री ने धोखा देने से इनकार किया।
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…