India News (इंडिया न्यूज़), Chandan Roy Interview: इंडिया न्यूज में हाल ही में वेब सीरीज ‘पंचायत सीज़न 3’ (Panchayat Season 3) के चंदन रॉय (Chandan Roy) ने आए, जहां उन्होंने कई तमाम सवालों के जवाब दिए। अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘पंचायत सीज़न 3’ के बारे में भी कई बातें बताई।
पंचायत के अभिनेता ने अपनी पंचायत जर्नी पर कही ये बातें
पंचायत के अभिनेता ने बताया कि मुंबई में काम ऑडिशन से मिलता हैं और जो ऑडिशन से काम नहीं करता वो चार दिन का मेहमान रह जाता है। उन्होंने कहा कि वो पहले पंचायत में किसी और रोल के लिए इंटरव्यू देने गए थे, लेकिन उनके काम को देखकर उन्हें विकाश का रोल दिया गया। चंदन रॉय ने बताया कि जब कोई एक्टर कैमरे के सामने होता है, तो वो उस किरदार को निभाता है, वो खुद ऐसा नहीं होता।
इसके अलावा उन्होंने फिल्मो और वेब सीरीज के बारे में बताया कि फ़िल्म और वेब सीरीज को बनाने का प्रोसेस एक ही तरह का होता हैं। बस वेब सीरीज में किसी अभिनेता को अपनी एक्टिंग दिखाने के लिए अच्छा टाइम मिल जाता हैं।
‘पंचायत सीजन 3’ की रिलीज डेट
‘पंचायत सीज़न 3’ का प्रीमियर 28 मई, 2024 को प्राइम वीडियो पर होगा। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया पर ‘पंचायत सीजन 3’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “आपने लौकी को आगे बढ़ाया, हमने आपका इनाम अनलॉक कर दिया! #PanchayatOnPrime S3, 28 मई।”
पूरा इंटरव्यू देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।