India News (इंडिया न्यूज़), Chandu Champion Song Satyanaas Out: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म के पहले गाने को लेकर कल 23 मई को घोषणा की गई थी कि पहला गाना सत्यानास (Satyanaas) आज रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म मेकर्स ने अब इस फिल्म का पहला गाना जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फिल्म चंदू चैंपियन से गाना सत्यानास का वीडियो शेयर किया है। इस गाने में कार्तिक आर्यन जबरदस्त नाचते हुए नजर आ रहें हैं। इस गाने को शेयर करने के साथ कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, “आ रहा है आपका चैंपियन #सत्यानास करें, प्रस्तुत है मेरा पहला ट्रेन गीत, जो सभी पैडोसिस को समर्पित है। इससे आप नाचने लगेंगे और आपका पागलपन भी!! #चंदूचैंपियन #14जून।”
इस गाने के सामने आने के बाद फैंस काफी पसंद कर रहें हैं। गाने सत्यानास में कार्तिक आर्यन को मस्ती में डांस करते देख लोग काफी तारीफ कर रहें है। इस गाने को लाइक करने के साथ फैंस लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। बता दें कि 2 मिनट 49 सेकंड में चलने वाले इस गीत को अरिजीत सिंह, नकाश अजीज और देव नेगी की आवाज में अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है, जबकि प्रीतम ने गीत की रचना की है। इसके अतिरिक्त, विपुल कोरियोग्राफर जोड़ी बॉस्को-सीज़र संक्रामक नृत्य चाल बनाने के लिए जिम्मेदार है।
कबीर खान द्वारा निर्देशित चंदू चैंपियन एक आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो भारत के पहले पैरालिंपिक तैराक मुरलीकांत पेटकर के जीवन से प्रेरित है। वह वह है जिसने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों और जर्मनी में 1972 के पैरालिंपिक में देश को बहुत गौरव और गौरव दिलाया। कार्तिक आर्यन अभिनीत इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है। बता दें कि फिल्म 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है।
India News (इंडिया न्यूज), Bareilly Bypass: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले को 4 से 6…
Urvashi Rautela On Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान के साथ जजों हुआ वो…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को रोजाना 3,000…
Crime News: बदलापुर ईस्ट के रहने वाले रवि ने बताया कि 10 जनवरी को उसने…
Pragati Yatra Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान दिए गए…
Benefits of Jamun in Diabetes: 300 पार पहुंच चुके डायबिटीज का ऐसा चमत्कारी उपाय की…