India News (इंडिया न्यूज़), Charlie Chaplin’s daughter death , दिल्ली: अपने शानदार अभिनय और लोगों को हंसाने की कला के लिए मशहूर  कॉमेडी लीजेंड चार्ली चैपलिन की बेटी और एक्ट्रेस जोसेफिन चैपलिन का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। बता दें, अभिनेत्री का जन्म 28 मार्च, 1949 को कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में हुआ था। और वैरायटी के अनुसार 13 जुलाई को जोसेफिन ने पेरिस में दम तोड़ है।

Charlie Chaplin’s daughter Josephine Chaplin passes away at 74

यह भी पढ़ें: नई लड़की के साथ वर्कआउट कर ट्रोल हुए यूट्यूबर अरमान मलिक, वीडियो देखें