(इंडिया न्यूज़, Chhello Show shortlisted for Oscars): फिल्म निर्माता और डायरेक्टर बड़ी मेहनत के साथ फिल्म को बनाते है। हर फिल्म सितारे का सपना होता कि उनकी फिल्म सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी उनकी फिल्मों का बोलबाला रहे। ऑस्कर एक ऐसा अवार्ड है, जिसे पाने की चाहत हर स्टार, डायरेक्टर और इंडस्ट्री से जुड़े हर शख्स को रहती है।
बता दें, गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ ने ऑस्कर में अपनी जगह बना ली है। इंग्लिश में इस फिल्म को Last Film Show का नाम दिया गया है। मेकर्स से लेकर फैंस को भी पूरी उम्मीद थी कि ये फिल्म ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हो सकती है। इस खबर के सामने आने के बाद अब मेकर्स और सितारों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ गई है। ‘छेलो शो’ को फइल्म बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म केटेगरी के लिए चुना गया है। दरअसल हाल ही में द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 95वें अकादमी पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट फिल्मों के नाम की अनाउंसमेंट कर दी है।
फिलहाल 10 कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट फिल्मों के नाम अनाउंस किए गए हैं। जिसमें डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट, ओरिजनल स्कोर, डॉक्यूमेंट्री और इंटरनेशनल फीचर भी शामिल हैं। इसी लिस्ट में छेलो शो को ‘अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म’ कैटेगरी में शामिल कर लिया है। इसके अलावा RRR के गाने ‘नातु नातु’ ने म्यूजिक कैटेगरी में अपनी जगह पक्की कर ली है। पान नलिन द्वारा निर्देशित गुजराती फिल्म छेल्लो शो में एक गांव के युवा लड़के की कहानी है। जिसने सभी का दिल जीत लिया है।
जानकारी के मुताबिक छेल्लो शो का मुकाबला 14 अन्य फिल्मों से होगा, जिनमें ‘अर्जेंटीना, 1985’ (अर्जेंटीना), ‘डिसीजन टू लीव’ (दक्षिण कोरिया), ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ (जर्मनी), ‘क्लोज’ (बेल्जियम) और ‘द ब्लू काफ्तान'(मोरक्को) शामिल हैं। इतना ही नहीं छेल्लो शो की भिड़ंत पाकिस्तान की फिल्म Joyland से भी होगी। वहीं आरआरआर के गाने ‘नातु नातु’ का मुकाबला भी 14 अन्य गानों से होगा, जिनमें ‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’ का ‘नथिंग इज लॉस्ट (यू गिव मी स्ट्रेंथ)’. ‘ब्लैक पैंथर : वकंडा फॉरएवर’ का ‘लिफ्ट मी अप’, ‘गुइलेर्मो डेल टोरोज पिनोचियो’ का ‘सियाओ पापा और ‘टॉप गन : मेवरिक’ का होल्ड माई हैंड और व्हेयर द क्रैडैड्स सिंग का कैरोलाइना शामिल है.
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…