India News (इंडिया न्यूज़), Avika Gor , दिल्ली: 2013 में तेलुगु फिल्म ‘उय्यला जम्पाला’ के साथ अपनी करियर की शुरुआत कर ‘सिनेमा चूपिष्ठ मावा’, ‘केयर ऑफ फुटपाथ 2’, ‘एकादिकी पोथावु चिन्नावदा’, ‘राजू गरी गढ़ी 3’, और टीवी शो ससुराल सिमर में रोली का किरदार निभा घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली अविका कौर जल्द ही ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है।
जिसका डायरेक्शन कृष्णा भट्ट ने किया है और फिल्म लोनेरेंजर प्रोडक्ट्स और हाउसफुल मोशन पिक्चर्स में बनी है। जो 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें, 30 जून 1997 के दिन मुंबई में जन्मी अविका गौर भले ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। लेकिन फैंस के दिलों में वह आज भी छोटी आनंदी के रूप में बसी हुई हैं।
इस तरह खुद को अविका ने किया फिट
वैसे तो छोटी आनंदी यानी अविका सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन अविका के लाईफ में एक वक्त ऐसा भी था, जब वह अपने वजन को लेकर काफी परेशान हो गई थीं। एक मीडिया इंटरव्यू में अभिनेत्री ने अपनी वेट लॉस जर्नी का किस्सा शेयर करते हुए बताया की, ‘मेरा वजन इतना ज्यादा बढ़ गया था कि मैं खुद को आईने में देखकर बुरी तरह रोने लगी थी। इसके बाद मैंने सबकुछ बदलने की ठान ली और जो चाहा, वह कर दिखाया।’
यह भी पढ़ें: ईद के मौके पर शरारा पहन सज-धजकर कर मोनालिसा ने इंटरनेट पर मचाया तहलका