India News (इंडिया न्यूज़), Children’s Day 2023, Ajay Devgn with Son Yug: 14 नवंबर यानी आज देशभर में बाल दिवस (Children’s Day) को सेलिब्रेट किया जा रहा है। बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य के मौके पर चिल्ड्रन डे मनाया जाता है। बॉलीवुड में भी बाल दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों में से एक अजय देवगन (Ajay Devgn) भी चिल्ड्रन डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में बाल दिवस के मौके पर अजय ने अपने बेटे युग देवगन के साथ एक लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है और देशवासियों को चिल्ड्रन डे विश किया हैं।
अजय ने अपने बेटे संग फोटो की शेयर
आपको बता दें कि बाल दिवस के खास मौके पर एक्टर अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर पर बेटे युग के साथ एक अनसीन फोटो शेयर की है। इस फोटो में अजय और युग एक साथ चलते हुए दिखाई दे रहें हैं। इस फोटो को शेयर करने के साथ अजय ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “ये कोई बड़ी परेड नहीं है, बस अपने बेटे के साथ एक छोटी से वॉक है, बाल दिवस की शुभकामनाएं मेरे चैंपियन।” इस तरह से अजय देवगन ने चिल्ड्रन डे के अवसर पर अपने बेटे युग पर जमकर प्यार लुटाया है। अब सोशल मीडिया पर अजय और युग की ये फोटो काफी पसंद की जा रही है।
अजय देवगन का वर्कफ्रंट
अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो मौजूदा समय में अपनी आने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग में बिजी चल रहें हैं। इन दिनों अजय की ‘सिंघम 3’ अपनी स्टारकास्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इसके अलावा डायरेक्टर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ‘सिंघम 3’ की शूटिंग की फोटोज भी आए दिन सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें कि अजय देवगन की ‘सिंघम 3’ अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
Read Also:
- दिवाली पार्टी में देसी अंदाज में पहुंचीं Priyanka Chopra, परिवार वाले भी ट्रेडिशनल लुक में आए नजर (indianews.in)
- Bhai Dooj 2023: रिद्धिमा-रणबीर से लेकर सलमान-अर्पिता तक, इन भाई-बहन की बॉन्डिंग है सबसे शानदार (indianews.in)
- Mrunal Thakur संग अफेयर की खबरों के बीच Badshah का सामने आया रिएक्शन, पोस्ट शेयर कर कही ये बात (indianews.in)