India News (इंडिया न्यूज़), Neha Dhupia Christmas 2023: क्रिसमस को आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है। अब ऐसे में हर कोई इसके सेलिब्रेशन की तैयारी में जुटा हुआ है। आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस त्योहार को मनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कई सेलेब्स ने इस फेस्टिवल को पहले से ही मनाना शुरू कर दिया था और कुछ अब इसकी तस्वीरें शेयर कर रहें हैं। इन्हीं सेलेब्स में से एक नेहा धूपिया (Neha Dhupia) भी हैं। नेहा ने कुछ दिनों पहले भी अपने सोशल मीडिया पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थी। अब एक बार फिर उन्होंने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं।
नेहा धूपिया ने शेयर की क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें
आपको बता दें कि एक्ट्रेस नेहा धूपिया अक्सर अपने परिवार के सदस्यों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। शुक्रवार, 22 दिसम्बर को भी उन्होंने अपने परिवार के साथ एक यादगार शाम की तस्वीरें शेयर की। एक्ट्रेस ने अपने पति अंगद बेदी और बच्चों के साथ बिताए गए पलों की झलक फैंस को सोशल मीडिया पर दिखाई।
इन फोटोज में नेहा धूपिया, अंगद बेदी और अपने बच्चों के साथ जियो वर्ल्ड में क्वालिटी टाइम एन्जॉय करते नजर आ रहीं हैं। इसमें उन्होंने वीडियो भी शेयर किए हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए नेहा धूपिया ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “यह मौसम है।” और इसके साथ कुछ इमोजी भी ड्रोप किए हैं।
नेहा धूपिया का वर्कफ्रंट
नेहा धूपिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2022 में रिलीज हुई यामी गौतम के साथ ‘ए थर्सडे’ में देखा गया था, जिसमें वो एसीपी की भूमिका में दिखाई दी थीं। इसके साथ ही नेहा जल्द अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की, जिसमें उन्हें एक फाइल पकड़े हुए देख गया था। इसके अलावा अली अल अरबी की फिल्म ‘ब्लू 52’ से इंटरनेशनल फिल्म में भी डेब्यू करेंगी।
Read Also:
- Shah Rukh Khan: ‘डंकी’ के बाद शाहरुख खान ने अगली फिल्म का किया खुलासा, जाने कब से शुरू करेंगे शूटिंग । Shah Rukh Khan: After ‘Dunki’, Shah Rukh Khan reveals the next film, know when he will start shooting (indianews.in)
- B Praak: बी प्राक ने शेयर की दूसरी शादी की तस्वीरें, खुद सच्चाई का किया खुलासा । B Praak: B Praak shared pictures of the second marriage, revealed the truth himself (indianews.in)
- Salaar Leaked: HD वर्जन में ऑन लाइन लीक हुई प्रभास की ‘सालार’, क्या मेकर्स को होगा नुकसान! । Salaar Leaked: Prabhas’ ‘Salaar’ leaked online in HD version, will the makers suffer? (indianews.in)