India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti-Raghav Engagement, दिल्ली: कल 13 मई को परिणीति चोपड़ा और राजनेता सांसद राघव चड्ढा ने सगाई कर ली है। इस मौके पर कई सारे राजनेता और बॉलीवुड अभिनेता शामिल हुए थे। बता दें कि यह समारोह पारंपरिक पंजाबी समारोह था। जिसके अंदर सिर्फ करीबी दोस्तों और परिवार वालों को ही बुलाया गया था। इसके साथ ही बता दे कि समारोह दिल्ली के कपूरथला हाउस में आयोजित किया गया था। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ कपल को बधाई देने पहुंचे थे। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

दिल्ली के सीएम ने ट्वीट की तस्वीरें

बता दे कि ट्विटर अकाउंट पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ही तस्वीरें पोस्ट की, जिसके अंदर वह राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के साथ उन्हें बधाई देते हुए दिख रहे हैं। एक तस्वीर में राघव चड्ढा और अरविंद केजरीवाल गले लगते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं दूसरी तस्वीर में वह सपरिवार खड़े नजर आ रहे हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी की शिरकत

इसके अलावा इवेंट के अंदर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी ने भी शिरकत की थी। उन्होंने भी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को बधाइयां दी। साथ ही प्रियंका चोपड़ा से मुलाकात कर फोटोस भी खिंचवाई।

 

ये भी पढ़े: प्रियंका चोपड़ा ने बहन की सगाई की तस्वीरें की पोस्ट, कहा शादी के लिए इंतजार नहीं