India News (इंडिया न्यूज़), Congress On Sunny Deol, दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल के जुहू वाले बंगले की नीलामी को रद्द कर दिया गया है। वहीं इस फैसले को 24 घंटे के अंदर ही बैंक ने वापस ले लिया। जिसपर अब कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाने शुरु कर दिए है। बता दें की कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर सवाल उठाए कि आखिर 24 घंटे में ऐसे कौन से तकनीकी कारण पैदा हो गए की नीलामी को रोकना पड़ा।
क्या है मामला
बता दें की 20 अगस्त को खबर आई थी कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल को नोटिस जारी किया है। सनी ने 56 करोड़ का लोन लिया था, जिसे उन्होंने चुकाया नहीं था। नोटिस में कहा गया था कि उनका बंगला नीलाम किया जाना है। वहीं नीलामी की तारीख 25 सितंबर रखी गई थी। जिसकी ई-नीलामी होनी थी। लेकिन 21 अगस्त को सुबह खबर सामने आई की बैंक ने नीलामी को रोक दिया है। जिसपर ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सवाल खड़े किए हैं।
ये भी पढे़: सलमान का नया लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, फैंस ने किया तेरे नाम को याद