India News (इंडिया न्यूज़), LockUp Season 2, दिल्लीकंगना रनौत के शो लॉकअप सीजन 1 की सफलता के बाद बालाजी टेलीफिल्म्स ‘लॉकअप सीजन 2’ की तैयारी में लग गई है। बता दें की बिग बॉस ओटीटी के वजह से शो को पोस्टपोन किया गया था लेकिन अब इस रियलिटी शो को एक बार फिर दर्शकों के सामने लाने की तैयारी कि जा रही है। जिसके लिए सितारों कि लिस्ट भी बनना शुरु हो गई है। ऐसे में कुछ खबरों से पता चला है कि बिग बॉस ओटीटी फेम मूस जट्टाना, कंगना रनौत के रियलिटी शो का हिस्सा बन सकती है। इसके साथ ही बता दें की मूस जट्टाना बिग बॉस के अलावा रोडीज और स्प्लिट्सविला का भी हिस्सा बन चुकी है।

एकता कपूर ने शो को लेकर कही यह बात

वहीं एकता कपूर ने भी हाल में ही शो को लेकर बात करते हुए बताया कि इस बार का लॉकअप लंबे समय तक चलेगा। इसके साथ ही आने वाला सीजन 2 बोल्डनेस की सभी हदें को पार किया जाएगा। इस वजह से शो के मेकर्स ऐसे कंटेस्टेंट्स को शो में लाने की तैयारी कर रहें है जो पहले से ही कंट्रोवर्सी से जुड़ें हो। ऐसे में मूस जट्टाना के नाम के साथ जुड़ी कंट्रोवर्सी के चलते वो लॉकअप के लिए एक परफेक्ट कंटेस्टेंट साबित होगी। वहीं महिलाओं की हक की लड़ाई या फिर किसानों के लिए आवाज उठाना अपने बयानों की वहज से मूस जट्टाना को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा था।

झगड़ों से मूस हुई मशहूर

वहीं मूस के बिग बॉस के सफर की बात करें तो घर में शमिता शेट्टी से लेकर राकेश बापट, करण कुंद्रा जैसे कंटेस्टेंट्स उनकी लड़ाईयां हुई थी। वहीं शो में निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल उनके अच्छे दोसेतों में गिने जाते थे। इतना ही नहीं मूस को कुछ समय तक शो के कंटेस्टेंट्स प्रतीक पर क्रश भी था। लेकिन प्रतीक की तरफ से मूस बस उनकी अच्छी दोस्त ही रही। मूस को बिग बॉस ओटीटी 2, रोडीज और स्प्लिट्सविला में अपनी जिद के कारण कई बार बाकी कंटेस्टेंट्स के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कंगना रनौत के रियलिटी शो में मूस क्या कमाल करती है।