India News (इंडिया न्यूज़), Oppenheimer Bhagavad Geeta Controversy: क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ (Oppenheimer) के आपत्तिजनक सीन को लेकर विवाद हो गया है। बता दें कि जिस सीन को लेकर विवाद हुआ है, उसमें एक्टर सिलियन मर्फी दिख रहें हैं, जो आपत्तिजनक सीन में पवित्र हिंदू धर्मग्रंथ भगवद गीता के श्लोकों का पाठ करते नजर आ रहें हैं। इस फिल्म के इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की राय बटी नजर आ रही है। कुछ लोगों ने इस सीन को हटाने की मांग की है तो कुछ अन्य ने क्रिस्टोफर नोलन का बचाव किया है। सोशल मीडिया पर #बॉयकॉटओपेनहाइमर और #रेस्पेक्टहिंदूकल्चर जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहें हैं।

भारत सरकार के सूचना आयुक्त ने बताया ‘हिंदू धर्म पर हमला’

आपको बता दें कि आपत्तिजनक सीन को लेकर भारत सरकार के सूचना आयुक्त उदय माहुरकर ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए इस सीन को फिल्म से हटाने की मांग की। क्रिस्टोफर नोलन को लिखे एक खुले पत्र में माहुरकर ने इस दृश्य को हिंदू धर्म पर हमला बताया है।

सेव कल्चर, सेव इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक माहुरकर ने कहा, “हम एक वैज्ञानिक के जीवन पर इस अनावश्यक दृश्य के पीछे की प्रेरणा और तर्क को नहीं जानते हैं। लेकिन यह एक अरब सहिष्णु हिंदुओं की धार्मिक मान्यताओं पर सीधा हमला है।”

नोलन से वैश्विक स्तर पर सीन को हटाने का किया आग्रह

उन्होंने नोलन से वैश्विक स्तर पर इस दृश्य को हटाने का आग्रह करते हुए कहा, “यह हिंदू समुदाय पर युद्ध छेड़ने के समान है और लगभग हिंदू विरोधी ताकतों की एक बड़ी साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है।” माहुरकर ने इस तरह के दृश्य वाली फिल्म को मंजूरी देने के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के फैसले पर भी सवाल उठाया और नोलन से पवित्र हिंदू पाठ की गरिमा बनाए रखने का अनुरोध किया।

ओपेनहाइमर को बॉयकाट करने की अपील

इस फिल्म के सीन को लेकर बवाल के बीच ट्विटर यूजर्स ने ‘ओपेनहाइमर’ के बॉयकाट करने की अपील की है। एक यूजर ने लिखा, “इस तरह के सीन की क्या जरूरत थी? जहां फ्लोरेंस गीता पकड़े हुए हैं और सिलियन उसे पढ़ रहे हैं?” दूसर यूजर ने लिखा, “ओपेनहाइमर के एक सीन में एक न्यूड लड़की ‘भगवद गीता’ लेकर आती है और फिर ओपेनहाइमर इंटीमेट सीन के दौरान उसे पढ़ता है। ये बहुत ही अपमानजनक है।”

बता दें कि ये फिल्म साइंटिस्ट जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की लाइफ पर बेस्ड है। जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर का भगवद गीता से संबंध था। परमाणु बम के जनक के रूप में जाने जाने वाले ओपेनहाइमर ने संस्कृत सीखी और वे इस धर्मग्रंथ से प्रभावित थे। उन्होंने परमाणु हथियार के पहले विस्फोट का वर्णन करते हुए भगवद गीता के एक श्लोक को प्रसिद्ध रूप से उद्धृत किया – “मैं मृत्यु बन गया हूं, दुनिया का विनाशक।”

भारत में दो दिनों में फिल्म ने कमाए 30 करोड़ रुपये

भारत में ‘ओपेनहाइमर’ को सकारात्मक समीक्षा मिली है और रिलीज के बाद से केवल दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यूनिवर्सल पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, एमिली ब्लंट, मैट डेमन, फ्लोरेंस पुघ, केनेथ ब्रानघ और रामी मालेक भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

 

Read Also: रणवीर सिंह ने अपनी मस्कुलर बॉडी को किया फ्लॉन्ट, टोन्ड एब्स की दिखाई झलक, देखें वीडियो (indianews.in)