India News (इंडिया न्यूज़), Yuvraj Singh’s Kids 1st Rakhi, दिल्ली: फेमस क्रिकेटर युवराज सिंह और उनकी प्यारी पत्नी हेज़ल कीच साथ में अपनी शादीशुदा जिंदगी को जी रहे हैं। वही हाल में ही उन्होंने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत इस दुनिया में किया है। बता दे की 25 जनवरी 2022 को उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया था। जिसका नाम उन्होंने ओरियन कीच सिंह रखा था। जिसके कुछ महीनो बाद ही 25 अगस्त 2023 को युवराज और हेज़ल कीच ने अपनी बेटी के दुनिया में आने का अनाउंसमेंट भी कर, वहीं अब परिवार ने अपने बच्चों का पहला रक्षाबंधन मनाते हुए सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की है।
युवराज के बच्चों ने पहले रक्षाबंधन किया सेलिब्रेट
युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेज़ल कीच ने 30 अगस्त 2023 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ प्यारी सी तस्वीर शेयर की। जिसमें उनके बच्चे अपना पहला रक्षाबंधन मनाते नजर आ रहे हैं। उनके बेटे ओरियन को बहन औरा के साथ सोते हुए देखा गया। जिसमें वह मुस्कुरा रहे थे। इसके साथ ही क्रिकेटर ने कैप्शन में लिखा, “एक साथ पहला रक्षाबंधन मुबारक। यहां जीवन भर की हंसी, प्यार और यादें हैं।”
जब दूसरे बच्चे की थी अनाउंसमेंट
बता दें कि 25 अगस्त 2023 को युवराज और उनकी पत्नी हेजल ने एक कोलैबोरेशन पोस्ट को शेयर किया। जिसमें उन्होंने अपनी दूसरे बच्चे यानी अपनी बेटी के आने के अनाउंसमेंट की इस तस्वीर में हेजल अपने बेटे को अपनी बाहों में लिए दूध पिला रही थी। वहीं युवराज अपनी बेटी को गोद में लिए दूध पिलाते नजर आए। इस तस्वीर को क्रिकेटर ने शेयर करते हुए अपनी बेटी का नाम भी रिवील किया जो औरा है। साथ ही युवराज ने कैप्शन में लिखा, “रातों की नींद हराम हो गई है क्योंकि हम अपनी छोटी राजकुमारी आभा का स्वागत करते हैं और अपने परिवार को पूरा करते हैं।”
ये भी पढ़े: शोएब ने भाई बहनों के साथ मनाई राखी, तस्वीरें शेयर कर दी बधाई