होम / Crime patrol: 'क्राइम पेट्रोल' में दिखाया गया श्रद्धा मर्डर केस भड़के लोग, चैनल ने हटाया एपिसोड और मांगी माफी

Crime patrol: 'क्राइम पेट्रोल' में दिखाया गया श्रद्धा मर्डर केस भड़के लोग, चैनल ने हटाया एपिसोड और मांगी माफी

Priyambada Yadav • LAST UPDATED : January 4, 2023, 10:07 am IST
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Crime patrol):  सोनी टीवी पर आने वाले ‘क्राइम पेट्रोल’ शो के हाल ही के एक एपिसोड को देखने के बाद यूजर्स भड़क गए. और विवाद इतना बढ़ गया कि सोनी चैनल को उस एपिसोड को हटाने के बाद माफी भी मांगनी पड़ी.
दरअसल,क्राइम पेट्रोल के इस एपिसोड में दिखाया गया था कि एक लड़का अपनी पार्टनर को गुस्से में आकर मार डालता है और फिर उसके शरीर के कई टुकड़े करके फ्रिज में स्टोर कर देता है. इसके बाद वह फ्रिज से शराब निकालकर पीता है. इस एपिसोड देखने के बाद दर्शकों ने दावा किया कि कहानी बिल्कुल दिल्ली के श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस से मिलती है.साथ ही इस एपिसोड के कई क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो जमकर वायरल हो रही हैं.

चैनल ने डिलीट किया एपिसोड

इस मामले को बढ़ता हुआ देख चैनल ने  एपिसोड को डिलीट कर दिया है. साथ ही सोनी ने ट्विटर पर ट्वीट कर माफी भी मांगी है. और अपने सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म से इस एपिसोड को डिलीट कर दिया है. सोनी का कहना है कि इस एपिसोड की कहानी काल्पनिक है.यह एपिसोड 2011 में हुए एक हत्याकांड पर बेस्ड है. इसका श्रद्धा केस से कोई नाता नहीं है. अगर किसी की भावनाएं इससे आहत हुई हैं तो हम इसके लिए माफी चाहते हैं.

Also Read: 10 साल बाद यामी का छलका दर्द, बॉलीवुड को छोड़ देना चाहती थीं

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.