India News (इंडिया न्यूज़), Pasoori Dancer Remak , दिल्ली: ईद के मौके पर थिएटर में रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। और जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल होने वाली है। एक तरफ जहां फिल्म को रिलीज के बाद फिल्म क्रिटिक्स और पब्लिक से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म को सोशल मीडिया पर रीमेक सॉन्ग पसूरी नु कि वजह से ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद अब ओरिजिनल गाने पसूरी की डांसर शीमा करमानी ने गाने के रीमेक पर रिएक्ट किया है।
‘पसूरी’ गाने के रीमेक पर क्या बोलीं शीमा करमानी ?
दरअसल बता दें, पाकिस्तानी की पॉपुलर डांसर और सामाजिक कार्यकर्ता और ओरिजिनल गाने पसूरी की डांसर शीमा करमानी ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में गाने के रीमेक पर रिएक्ट करते हुए कहती है की,”मुझे रीमेक कल्चर ज्यादा पसंद नहीं है। हालांकि एक तरह से देखा जाए तो इसका फायदा यह है कि युवा भी पुराने आइकॉनिक गाने सुन रहे हैं। यह अच्छी बात है। निजी तौर पर मैं इसके खिलाफ हूं।”
फिल्म स्टार कास्ट
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सत्यप्रेम की कथा का डायरेक्शन समीर विद्वांस ने किया है और प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला ने किया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा सुप्रिया पाठक, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘गर्लफ्रेंड’ सबा आजाद संग जल्द शादी के बंधन में बांधने वाले हैं ऋतिक रोशन