India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Chopra daughter Malti Marie , दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर डाली एक नई तस्वीर जिसमें वह अपने पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ काफी खुश नजर आ रही है। इन तस्वीरों में प्रियंका अपनी बेटी को पकड़े हुए दिल खोल कर हंसते हुए नजर आ रही है। वहीं तस्वीर को पोस्ट करते हुए उसके कैपशन में प्रिसंका ने लिखा, “प्ले डेट वीद फरेंडस” इसके साथ ही प्रियंका ने और भी कुछ तस्वीरें डाली जिसमें उन्होंने लिखा, “नो कैपशन नीडीड”।
इसके साथ ही बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी बेटी का स्वागत जनवरी 2022 में किया था। अपनी प्रैगनेनसी का एलान करते हुए इस कपल ने लिखा, “हमें यह पुष्टि करते हुए बहुत खुशी हो रही है, कि हमने सरोगेट के माध्यम से एक बच्चे का स्वागत किया है। हम सम्मानपूर्वक इस विशेष समय के दौरान गोपनीयता की मांग करते हैं, क्योंकि हम अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित करते हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद”।
वहीं कपल की मुलाकात के बारें में बात करे तो कपल ने ग्रैंड फैशन इवेंट मेट गाला 2017 में एक दूसरें से पहली बार मुलाकात कि थी, जहां इन्होंने डिजाइनर राल्फ लॉरेन को प्रस्तुत किया था। जिसके बाद उन दोंनो में प्यार हुआ और फिर इस कपल ने उमेद भवन पैल्स में 2018 को शादी कर अपने प्यार को नाम दिया।
दुसरी ओर अगर इनके फिल्मों में साथ दिखने की बात करें तो प्रियंका की फिल्म “लव अगेन” में निक ने अपना कैमीओ किया था। उसी दौरान प्रियंका काफी वयस्त थी, क्योंकि उनकी एक के बाद एक मोवीज लाइन अप थी। उन्होंने रुसो ब्रदर्स सिटाडेल और लव अगेन नामक एक संगीतमय हॉलीवुड प्रोजेक्ट में अभिनय किया, जिसमें उन्होंने सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन के साथ सह-अभिनय किया। वह अगली बार जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ हेड्स ऑफ स्टेट्स में नजर आएंगी।
Ramayana Stories: यह वह समय है जब श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की…
Donald Trump ने कुर्सी संभालने से पहले एक और बड़ा धमाका कर डाला है। जिससे…
India News (इंडिया न्यूज),UP Crime News: प्यार में पड़े सिरफिरे आशिकों की यूपी जैसे…
India News (इंडिया न्यूज),MP Shahdol News: शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के आखेटपुर पतेरा…
India News (इंडिया न्यूज), Kisan Samman Diwas: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को…
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…