India News (इंडिया न्यूज़), David Warner-Allu Arjun, दिल्ली: टॉलीवुड की एक्टर अल्लू अर्जुन अपनी फिल्मों और एक्शन से लाखों दिलों पर राज करते हैं। हाल ही में एक्टर को ‘पुष्पा: द राइज’ के लिए बेस्ट एक्टर का 69वां नेशनल फिल्म अवार्ड मिला हैं। इस अवॉर्ड के बाद उनके फैंस और परिवार समेत पूरी इंडस्ट्री ने जश्न मनाया हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कार्यक्रम की तस्वीरें
हाल ही में अल्लु अर्जुन को उत्साह को बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान, डेविड वार्नर ने भी एक्टर को फिल्म “पुष्पा” में उनके प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीतने के लिए बधाई दी हैं। वार्नर ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एसएस राजामौली, देवी श्री प्रसाद और एमएम कीरावनी जैसे कई पुरस्कार विजेताओं के साथ अल्लू अर्जुन की एक तस्वीर साझा की और उन्होंने बधाई देते हुए अभिनेता को टैग किया हैं।
“पुष्पा” के गानों पर डांस करते वार्नर
बता दें की वार्नर न केवल अपने क्रिकेट कौशल के लिए बल्कि अपने मनोरंजक इंस्टाग्राम रील्स और डांस वीडियो के लिए भी जाने जाते हैं। उनके कुछ सबसे फेमस वीडियो वे हैं जिनमें वह “पुष्पा” के गानों पर डांस करते दिखाई दिए थे। जिनमें ‘सामी सामी’ और ‘श्रीवल्ली’ शामिल हैं। वह अक्सर अपने डांस मूव्स दिखाते हैं और यहां तक कि फिल्म के सीनस को भी दोहराते हैं, कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर भी उन्हें अकसर फिल्म के सीन करते देखा जाता हैं।
अल्लू अर्जुन का वर्क फ्रंट
अल्लू अर्जुन हाल ही में “पुष्पा” सीरिज की अगली किस्त में अपनी भूमिका की तैयारी कर रहे हैं, जिसका टाइटल “पुष्पा 2: द रूल” है। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, फहद फासिल और कई स्टार कलाकार शामिल हैं। यह अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली है और तेलुगु, कन्नड़, तमिल, हिंदी और मलयालम सहित कई भाषाओं में उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़े-
- Anil Deleted Instagram Posts: अनिल के इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट होने पर बोनी कपूर ने दी सफाई, मिस्टर इंडिया 2 के कनेक्शन पर की बात
- Zeenat On Israel-Hamas war: इजरायल-हमास वॉर पर आया जीनत अमान का बयान, पोस्ट शेयर कर कही ये बात
- Kulbhushan Kharbanda Birthday: 79 साल के हुए दिग्गज कलाकार कूलभूषण खरबंदा, जानिए कैसा रहा उनका फिल्मी जीवनकाल