India News (इंडिया न्यूज़), Tarak Mehta Ka Ulta Chashma, दिल्ली: कुछ किरदार ऐसे होते है जिनको निभाने वाली कलाकार उसका हिस्सा बन जाता है। ऐसा ही एक किरदार है तारक मेहता की उल्टा चश्मा शो में हम बा कर रहें है दयाबेन के किरदार की जिसको दिशा वाकनी ने निभाया था। वहीं दर्शकों द्वारा उन्हें इस रोल में काफी पसंद भी किया गया था लेकिन 2017 में मां बनने के समय उन्होंने इस शो से मातृत्व अवकाश लिया था। जिसके बाद से उन्होंने शो में दुबारा वापसी नहीं की।
वहीं बता दें की पिछले दिनों ही इस शो के 15 साल पूरें होने के मौके पर शो के निर्माता असित मोदी ने कहा था कि वह दयाबेन के किरदार को शो में वारस ला रहें है। जिसके बाद से ही खबरें उठाने लगी थी कि दिशा की शो में वापसी होगी। जिसके बाद अब शो से यह खबर सामने आई है कि दिशा की वापसी अभी तय नहीं है।
शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में फैंस दयाबेन के किरदार की वापसी चाहते है, वहीं लबें समय से फैंस की इस डिमांड को असित भी पूरा करना चाहते थे। वहीं फैंस की इस इच्छा को पुरा करने के लिए असित कई ऑडिशन ले रहें है और इस किरदार के लिए एक नया चेहरा ढूढ़ने की तलाथ में है। ऐसे में कहा जा रहा है कि दिशा शो में वापसी करें या नहीं असित दिवाली तक दयाबेन के किरदार को शो में ले ही आएंगे।
ये भी पढ़े: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने लगाई फांसी, आर्थिक तंगी का कर रहें थे सामना
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…