India News (इंडिया न्यूज़), Deepika Padukone, दिल्ली: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक है। वहीं अब एक्ट्रेस को लेकर भी खुलासा भी हुआ है कि वह बॉलीवुड की हाईएस्ट टैक्स पेड एक्ट्रेस में से भी एक बन चुकी है। खबरों के मुताबिक पता चला है कि वह साल में 10 करोड़ का टैक्स भर्ती हैं। जो वह 2016-17 से अब तक भर रहे हैं। वहीं दीपिका पादुकोण की प्रॉपर्टी की बात करें तो वह 500 करोड़ की बताई जाती है।
वार्षिक आय, फिल्म और ब्रांड समर्थन शुल्क?
उनकी सालाना आय 40 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है। वह कथित तौर पर प्रति फिल्म के लिए लगभग 15-20 करोड़ रुपये और ब्रांड एंडोर्समेंट सौदों के लिए 8 करोड़ रुपये चार्ज करती है।
इन फिल्मों में आने वाली है नजर
वही उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो दीपिका अभी प्रभास के साथ साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 AD फिल्म में एक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। वह इस फिल्म का पहला लुक भी सामने आ चुका है। जो फैंस को काफी पसंद आया है। इसके साथ ही बता दे दीपिका शाहरुख खान की फिल्म जवान में भी एक इंपॉर्टेंट कैमियो किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। वह इस फिल्म के अंदर वह ऋतिक रोशन के साथ लड़ाई करते हुए देखी जा सकती हैं।
ये भी पढ़े: उर्फी के साथ फ्लैट में हुई छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर लड़को का दिखाया चेहरा