इंडिया न्यूज़,दिल्ली (Deepika padukone)सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म का डंका हर ओर बज रहा है। चाहे बॉक्स ऑफिस हो या सोशल मीडिया या रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ, ट्विटर पर ट्रेंड करना हो। बता दें, पठान रिलीज होने के अपने पहले ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दो दिन में ही बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, इसके साथ ही रिलीज होने के तीसरे दिन 10 पुराने रिकॉर्ड फिल्मों के ध्वस्त कर दिया है। जिसके बाद फैंस का शुक्रिया कहने के लिए शाहरुख खान कभी ट्विटर पर ऑनलाइन #AskSRK शो मे तो कभी मन्नत की बालकनी पर स्पॉट होते हुए दिख रहे हैं।

इसी बीच सोशल मीडिया पर पैपराजी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में पठान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक थियेटर में शिरकत करती नजर आ रही है दरअसल, इन दिनों दीपिका का एक वीडियो सोशल मीडिया ख़ुब वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो मे दीपिका पठान के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए बांद्रा स्थित गेयटी गैलेक्सी में फिल्म थियेटर मे जाती नजर आ रही हैं, इस दौरान दिपिका काले आउटफिट में एक टोपी और मास्क से चेहरा छिपाती नजर आईं। जिसको देख फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे है, एक यूजर ने लिखा, वह अपना फेस क्यों छिपा रही हैं। दूसरे ने लिखा, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि यह दीपिका पादुकोण है या राज कुंद्रा। तीसरे यूजर ने लिखा, मुंह ही छिपाना था तो मीडिया को क्यों बुलाया।

दीपिका पादुकोण वायरल इंस्टाग्राम वीडियो यहां देखें

 Also Read:  ‘पठान’ बनकर सोशल मीडिया पर दीपिका के साथ रोमांस करते नजर आए डेविड वॉनर