मनोरंजन

Dipika Surprise For Sohaib: दीपिका ने करी सरप्राइज की तैयारी, शोएब ने घर आकर किया प्लान चौपट

India News (इंडिया न्यूज़), Dipika Surprise For Sohaib, दिल्लीटीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के प्यार की हर कोई सराहना देता है। वहीं हाल ही में कपल की जिंदगी में खुशहाली आ गई है। उनके बेटे रूहान के घर में आने के बाद से ही कपल काफी ज्यादा खुशी और उत्साह से भर चुका है। वही एक प्यारी पत्नी होने के नाते दीपिका ने हाल ही में अपने पति शोएब इब्राहिम को उनके शो ‘अजूनी’ के एक साल पूरे होने पर स्पेशल सरप्राइज दिया है।

दीपिका ने पति के लिए प्लान किया सरप्राइज

दीपिका के लेटेस्ट ब्लॉग में देखा जा सकता है कि कैसे वे अपने पति के लिए सरप्राइज प्लान कर रहे हैं। इसकी झलक दिखाते हुए दीपिका काफी एक्साइटेड नजर आ रही है। वहीं तैयारी के लिए उनके भाई बहन रेहान और रिज़ा उनकी मदद करते हुए ब्लॉग में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही बता दे की सरप्राइज के बारे में बात करते हुए दीपिका ने शोएब की दिलचस्पी को भी साझा किया है।

dipika

उन्होंने कहा, “उनके पास तीन दिनों के लिए 9-9 घंटों के प्रॉपर शिफ्ट हैं, क्योंकि शो के लिए महत्वपूर्ण सीन की शूटिंग होनी है। शोएब देर से घर आएंगे, क्योंकि उन्होंने पहले जिम जाने और फिर घर आने की योजना बनाई है। सरप्राइज की तैयारी के लिए हमारे पास पर्याप्त समय है।”

सरप्राइज पार्टी के लिए की खास तैयारी

बता दे कि ब्लॉग में दिखा जा सकता है कि दीपिका ने कैसे रेहान और रिज़ा को गुब्बारों में हवा भरने के काम पर लगा दिया और साथ ही सोहेब की बड़ी सी तस्वीर वाला पोस्टर लगाने के लिए भी कहा, इसके साथ ही उन्होंने अपने पति के लिए सरप्राइज केक और गुलदस्ते भी तैयार रखें।

उन्होंने पूरे घर को लाल गुब्बारों से सजाया और यूनिक पोस्टर भी लगाए लेकिन दीपिका का यह सरप्राइज फेल हो गया क्योंकि शोएब सेट से जल्दी घर वापस आ गए थे। उन्होंने आज अपने जेम को भी स्केप कर दिया था। जिस वजह से दीपिका ने बताया कि वह हमेशा 11 बजे आते हैं लेकिन आज रात वह 9 बजे ही घर वापस आ गए, इसके साथ ही दीपिका ने बताया कि उन्होंने तुरंत अपने सास को कहा कि जब तक मैं तैयारी पूरी कर लेती है तब तक वह उन्हें व्यस्त रखें।

शोएब बच्चे की ड्रेस देख हुए सरप्राइज

वहीं दीपिका ने अपने पति के दिन को और भी खास बनाने के लिए अपने छोटे से बच्चे रुहान  को भी वाइट कलर की ड्रेस पहनाई जिस पर शोएब का पसंदीदा टाइटल ‘तेरे वास्ते कुछ भी’ लिखा हुआ था। जब शोएब ने अपने बेटे को यह पहने हुए देखा तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था। इस बीच दीपिका ने खुलासा करते हुए कहा, “मुझे इसे स्केच पेन से लिखना पड़ा, क्योंकि अंतिम समय में कुछ भी काम नहीं आया।”

सरप्राइस को लेकर हुआ डाउट

इसके साथ ही शोएब ने बताया कि उनकी मां ने जब उन्हें नीचे रोका तब ही उनको डाउट हो गया था कि कुछ तो पक रहा है। उन्होंने अपनी अम्मी का इमोशनल ड्रामा देखते हुए दरवाजे के पास आकर खड़े हो गए हालांकि अभिनेता ने यह भी कहा कि शो अजूनी उनके लिए बेहद भाग्यशाली है, क्योंकि इससे उन्हें बहुत सारी खुशियां मिली है। उन्होंने बात करते हुए कहा, “शो ‘अजूनी’ के साथ यात्रा बेहद खास थी।

Sohaib

जब यह पिछले साल शुरू हुई थी, तो हमें नहीं पता था कि इतनी सारी चीजें होंगी। यह शो मेरे लिए बेहद भाग्यशाली और खास रहा है। सबा की शादी हो गई, हमने घर खरीदा और अपने बेटे का भी स्वागत किया। इस शो ने मुझे सब कुछ दिया है और हमने इस यात्रा में बहुत कुछ सीखा है और आगे बढ़े हैं।”

दीपिका ने कहा बेटा बिल्कुल पिता पर गया

वही यह बात भी चर्चा में बनी रहती है कि उनका बेटा रुहान  किस से ज्यादा मिलता जुलता है। तो इस पर दीपिका ने कहा कि वह उनके पिता शोएब से ज्यादा मिलता जुलता है। वही उन्होंने बताया कि जब उनके पिता जब रुहान से मिलने के लिए आए थे। तो उन्होंने भी बताया था कि उनका बेटा शोएब से मिलता है दीपिका ने यह बात करते हुए कहा, “हम चर्चा करते रहते हैं कि रुहान कैसा दिखता है और सभी ने कहा कि वह मेरे जैसा दिखता है, लेकिन आज मेरे पिता ने कहा कि वह शोएब जैसा दिखता है। शोएब, रुहान को बिगाड़ते रहते हैं और जब वह घर पर होते हैं, तो वह उससे दूर नहीं रह सकते।”

Sohaib

 

ये भी पढ़े: दयाबेन की शो में होने वाली है वापसी, असित मोदी ने शो के 15 साल पूरे होने पर दिया फैंस को गिफ्ट 

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts

पीवी सिंधू की शादी की पहली फोटो आई सामने, इन्हें बनाया हमसफर; यहाँ और इस दिन होगा रिसेप्शन

India News (इंडिया न्यूज),PV Sindhu marries Venkatta Datta Sai: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी…

1 minute ago

पिता से ज्यादा पति के लिए भाग्य का भंडार होती है ऐसी लड़कियां, पसंद करने जाए लड़की तो देख ले उसकी उंगली पर ये एक साइन?

Jyoti Shastra: कुछ धार्मिक मान्यताओं में ऊँगली पर बाल होने को सौभाग्य और समृद्धि के…

11 minutes ago

Bihar News: सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट पर 15 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप, पीड़ितों का हंगामा

India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…

1 hour ago

MP Crime News: रीवा में पिकनिक स्पॉट पर अश्लीलता और लूटपाट करने वाले गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार

 India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…

1 hour ago