India News (इंडिया न्यूज़), Dipika kakar Skin Care, दिल्ली: प्रेगनेंसी में हर एक महिला चाहती है कि उसकी स्किन ग्लोइंग और चमकती हुई बनी रहे, लेकिन ऐसा कई बार आसान नहीं होता है क्योंकि प्रेग्नेंसी के समय शरीर के हारमोंस काफी ज्यादा एक्टिव होते हैं। जिससे सभी तरह के ब्लैमिशेज और भी ज्यादा डार्क नजर आते हैं। वही टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने अपने यूट्यूब ब्लॉग के जरिए अपने फैंस तक स्किन केयर रूटीन को पहुंचाया है। उन्होंने बताया है कि प्रेगनेंसी के दौरान स्किन का कैसे ख्याल रखा जा सकता है।
दीपिका ने ब्लॉग से दिया मैसेज
दीपिका कक्कड़ ने अपने ब्लॉग के जरिए यह मैसेज दिया कि प्रेगनेंसी के दौरान स्किन को कैसे हेल्दी रखा जा सकता है। उन्होंने डॉ गोयल से बात की और स्किन के लिए क्या जरूरी है यह चीज अपने फैंस तक पहुंचाई।
स्किन के लिए यह जरूरी
दीपिका के ब्लॉग के जरिए डॉक्टर गोयल ने स्किन के बारे में सारी जानकारी दी और कहा कि हर एक प्रेग्नेंट महिला को स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। जिससे उसकी स्किन हर एक प्रेगनेंसी स्टेज पर हल्दी बनी रहे।
क्या है स्टेप बाय स्टेप स्किन केयर रूटीन
डॉक्टर गोयल ने स्किन केयर रूटीन को स्टेप बाय स्टेप समझाया। जिसमें उन्होंने हर एक चीज को पहले से लेकर आखिरी तक इस्तेमाल के लिए बताया।
- फेस क्लींजर
- स्किन टोनर (प्रेगनेंसी में रूखी त्वचा और डायबिटीज के दौरान ना करें इस्तेमाल)
- फेस सीरम (प्रेगनेंसी के दौरान इस्तमाल किया जानें वाला बेस्ट फेस सीरम, हाइड्रॉलिक एसिड)
- सनस्क्रीन (प्रेगनेंसी में ढीले कपड़े पहने)
ये भी पढ़े: बेबी बंप देख ट्रोलर्स का शिकार हुई स्वरा, कहा “3 महीने में 5 महीने का बच्चा कैसे”