India News (इंडिया न्यूज़), Deol Family, दिल्ली: गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल के जिंदगी के सितारें एक बार बुलंदियों को छुने लगें है। ऐसे में फिल्म की कमाई ने सनी देओल की हिट फिल्मों के सीक्वल के आने के अटकलें तेज हो गए है। इसके साथ ही बता दें की गदर 2 के आने से एक्टर के करियर में ही बदलाव नहीं आया बल्कि उनके परिवार में भी करीबियां बढ़ी है। फिल्म की कामयाबी के बीच देओल परिवार में कई ऐसे बदलाव हुए जो पहली बार देखे गए।
गदर 2 की सफलता की उड़ान के समय देओल परिवार में कई बदलाव देखे गए। जिन लोगों को करण देओल की शादी में भी नहीं देखा गया था, वह फिल्म के स्क्रीनिंग में देखे गए थे। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सनी देओल के साथ बॉबी देओल, ईशा देओल और अहाना देओल को एक साथ देखा गया। कहा तो यह भी जा रहा है कि देओल परिवार में यह पहला मौका था जव पूरा परिवार एक मंच पर एक साथ मौजुद था।
ऐसे में गदर 2 की स्क्रीनिंग के दौरान अपने पूरे परिलार को साथ देखा सनी की आंखों में आसू आ गए। जिन्हें देख उनके फैंस भी खुद को रोक नहीं पाए। बता दें की हुआ कुछ ऐसा था की सनी देओल और बॉबी देओल के साथ ईशा और अहाना देओल को देखकर धर्मेंद्र भावुक हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘साथ रहना भी एक दुआ है। शुक्र है यह दुआ कबूल हुई’
गदर 2 की कामयाबी के बीच लगातार हेमा मालिनी पर सवाल उठ रहे थे। लेकिन उन्होंने भी गदर 2 देख ही ली। दरअसल, हेमा मालिनी ने गदर 2 देखने के बाद फिल्म का रिव्यू किया। उन्होंने इस फिल्म को बेहद शानदार बताया। साथ ही, सनी देओल की भी तारीफ की।
ये भी पढ़े: उर्फी ने फिर सोशल मीडिया पर बोल्ड अवतार में डाली तस्वीर, ट्रोलर्स ने किया कमेंट
शेख हसीना शासन के पतन के बाद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ अत्याचार हो…
Weather: मौसम विभाग ने इस सप्ताहांत शीतलहर चलने की चेतावनी दी है, खास तौर पर…
सिर्फ 19 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना किसी भी खिलाड़ी के…
इस हादसे के पीछे का कारण तो अभी साफ नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच…
Symptoms of Damage Liver: लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो भोजन को…
Kidney Disease: किडनी शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। यह हमारे द्वारा खाए जाने वाले…