India News (इंडिया न्यूज़),Amitabh Jaya Wedding Anniversary, दिल्ली: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को आज 50 साल पूरे हो गए है। बता दें, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने रेखा के साथ अफेयर के खबरों के बीच 3 जून 1973 को जया बच्चन का हाथ थामा था। और तब से लेकर अब तक जहां बॉलीवुड की ग्लैमर की चकाचौंध में सितारों के रिश्ते टूटते-बनते रहते हैं। वहीं जया बिग बी के साथ तब से लेकर आज तक हर परिस्थिति में उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी रहती हैं।
बता दें, बॉलीवुड में जया ने साल 1971 में फिल्म गुड्डी से डेब्यू कर एक से बढ़ कर एक चुपके-चुपके, मिली, जंजीर जैसी कई सुपरहिट फिल्में देकर बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस बन गई थीं, लेकिन उस समय अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों को हिट करवाने की भरपूर कोशिश कर रहे थे। और 12 फ्लॉप फिल्में देने के बाद अमिताभ बॉलीवुड छोड़ मुंबई से वापस जा रहे थे, लेकिन तब उन्हें फिल्म जंजीर में साइन किया गया और उनके अपोजिट जया बच्चन को लिया गया। ये वो समय था जब अमिताभ के साथ कोई भी हीरोइन काम नहीं करना चाहती थी। क्योंकि उनकी फिल्में लगातार पिट रही थीं।
तो ऐसे हुई अमिताभ-जया की चट मंगनी पट ब्याह
जंजीर की शूटिंग शुरु हुई और शूटिगं के दौरान ही अमिताभ और उनके दोस्तों ने शर्त लगाई कि अगर फिल्म हिट हो गई तो वे सेलिब्रेशन के लिए लंदन ट्रिप पर जाएंगे। और फिल्म रिलीज होने के बाद जैसे ही हिट हुई तो अमिताभ और उनके दोस्त लंदन जाने का प्लान कर रहे थे। और अमिताभ ने जैसे ही घर में बताया कि वो लंदन जाने वाले हैं तो उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने पूछा कौन-कौन जा रहा है। और जैसे ही अमिताभ ने दोस्तों के साथ जैसे ही जया का नाम लिया तो हरिवंश राय बच्चन ने साफ इनकार कर दिया। और कहा कि एक लड़की के साथ तुम लंदन नहीं जा सकते हो और अगर जाना है तो पहले शादी कर लो। फिर क्या बिग बी ने जया को शादी के लिए प्रपोज किया और जया ने भी हां कर दिया। जिसके बाद 3 जून 1973 को दोनों ने परिवार वालों के बीच सादगी से शादी कर ली।
यह भी पढ़ें: ओटीटी डेब्यू करने के बाद ‘द केरल स्टोरी’ का बनेगा सीक्वल