India News (इंडिया न्यूज़), KBC 15 दिल्ली: बीग बी अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के लेटेस्ट एपिसोड में हॉटसीट पर कंटेस्टेंट आनंद राजू बैठे थे। वह रोल-ओवर कंटेस्टेंट थे, जिन्होंने 28 अगस्त के एपिसोड में आगे के सफर की शुरुआत की थी। बता दें कि आनंद राजू 6 लाख 40 हजार रुपये जीत चुके थे। जिसके बाद उन्होंने एक और सवाल का सही जवाब देकर 12 लाख 50 हजार रुपये की सिङी पर कदम रखा था। और अब उन्हें 25 लाख रुपयों के पड़ाव के लिए खेलना था। पर जो सवाल पूछा गया, उस पर उनकी गाड़ी अटक गई। कंटेस्टेंट आनंद राजू उस सवाल का जवाब नहीं दे पाए। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने आनंद राजू से 25 लाख रुपये के लिए जो सवाल पूछा था, वह था: रुडयार्ड किपलिंग का घर ‘नौलखा’, जहां उन्होंने ‘द जंगल बुक’ लिखी थी, किस देश में स्थित है?
इसके चार ऑप्शन थे-
A) अमेरिका
B) पाकिस्तान
C) यूके
D) श्रीलंका
दो लाइफलाइन के बाद, नहीं दे पाए जवाब
कंटेस्टेंट आनंद राजू को इस सवाल का सही जवाब मालूम नहीं था। इसलिए उन्होंने लाइफलाइन ‘ऑडियंस पोल’ का इस्तेमाल किया। ऑडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा वोट ऑप्शन D को मिले थे। लेकिन आनंद राजू को इस जवाब से संतुष्टि नहीं हुई। उन्हें लग रहा था कि जवाब गलत है। इसके बाद उन्होंने दूसरी लाइफलाइन ‘वीडियो कॉल ए फ्रेंड’ का इस्तेमाल किया। लेकिन आनंद राजू पूरी तरह से सवाल समझा नहीं पाते और देखते ही देखते टाइम ओवर हो जाता है।
तीसरी लाइफलाइन के बाद क्यों क्विट किया गेम
इसके बाद आनंद राजू के पास सिर्फ एक ही लाइफलाइन बचती है वो है ‘डबल डिप’, जिसके तहत दो गलत जवाब हट जाते हैं। लेकिन आनंद राजू कोई रिस्क ना लेते हुए,गेम क्विट करने जैसा अहम फैसला करते हैं। अगर खेलते, और जवाब गलत निकलता तो आनंद राजू सिर्फ 3 लाख 20 हजार रुपये ही जीत पाते। इस तरह आनंद राजू 12 लाख 50 हजार रुपये जीतकर गेम क्विट कर देते हैं। वहीं जिस सवाल का जवाब आनंद राजू नहीं दे पाए थे, उसका सही जवाब A) अमेरिका था।
ये भी पढ़े- Goldfish: चार साल बाद कल्कि केकलां की ‘गोल्डफिश’ में एन्ट्री, इस दिन फिल्म होगी रिलीज