मनोरंजन

Dhai Aakhar: गोवा फ़िल्म फ़ेस्टिवल में प्रेम के ‘ढाई आखर’, जाने किस दिन होगा इसका वर्ल्ड प्रीमियर

India News (इंडिया न्यूज़), Dhai Aakhar: हिंदी के वरिष्ठ लेखक अमरीक सिंह दीप के उपन्यास ‘तीर्थाटन के बाद’ पर आधारित फ़िल्म ‘ढाई आखर’ (Dhai Aakhar) का वर्ल्ड प्रीमियर गोवा के इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में हो रहा है। इस फ़िल्म का निर्देशन प्रवीन अरोड़ा ने किया है। कबीर कम्युनिकेशंस और आकृति प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी ये फ़िल्म अपने कथानक की वजह से चर्चा में है। बता दें कि इस फ़िल्म को आधिकारिक तौर पर गोवा में होने वाले 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023, के प्रतियोगिता सेक्शन में चुना गया है। फ़िल्म के निर्माता निर्देशक आईएफएफआई (IFFI) जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस इंडिपेंडेंट फ़िल्म के विश्व प्रीमियर को उपलब्धि मान रहें हैं। गोवा प्रीमियर में इस फ़िल्म की प्रतिस्पर्धा कंतारा, गुलमोहर और 96वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए चयनित 2018-एवरीवन इज ए हीरो जैसी फिल्मों से है।

फिल्म ‘ढाई आखर’ की कहानी

आपको बता दें कि फीचर फिल्म ‘ढाई आखर’ हर्षिता नाम की एक ऐसी महिला की कहानी है, जो वर्षों तक घरेलू हिंसा की शिकार रही है। वैवाहिक जीवन में हर दिन होने वाला अपमान हर्षिता के जीवन को किस कदर प्रभावित करता है, वो आप इस फ़िल्म में देख सकते हैं। हर्षिता पत्रों के माध्यम से एक नामी लेखक श्रीधर के करीब आती है।

लेकिन विधवा होने वजह से उनका ये संबंध पितृसत्तात्मक समाज और परिवार को स्वीकार नहीं होता। इस फ़िल्म के केंद्र में है हर्षिता जो अपनी पहचान को खोजने की कोशिश करती नज़र आती है।

निर्देशक प्रवीन अरोड़ा ने फिल्म के बारे में कही ये बात

क्या हर्षिता इससे जुड़ी चुनौतियों का सामना कर पाएगी? श्रीधर के साथ उसके रिश्ते के प्रति परिवार के नफरत का अंत क्या होगा? क्या दोनों का प्यार परवान चढ़ेगा? इन सभी सवालों का भावनात्मक पहलू आपको अंदर तक झकझोर देता है।

निर्देशक प्रवीन अरोड़ा ने कहा, “फ़िल्म ‘ढाई आखर’ प्यार का एक गीत है, जो किसी के जीवन को बदलने की ताकत रखता है। इस फ़िल्म के माध्यम से वो दर्शना चाहते हैं कि कैसे परिवारों में औरतों के साथ दुर्व्यवहार और हिंसा को सामान्य रूप से स्वीकार कर लिया जाता है, जिससे औरतों के व्यक्तित्व पर गहरा और बुरा प्रभाव पड़ता है। उनका दृढ़ विश्वास है कि प्रेम में किसी को भी मुक्त करने की क्षमता है।”

इस दिन रिलीज होगी ‘ढाई आखर’

1980 के दशक के परिवेश में फिल्माई गई ये कहानी आज के युवाओं को एक नई दृष्टि देती है। फ़िल्म ‘ढाई आखर’ को उत्तराखंड के आध्यात्मिक और खूबसूरत परिवेश में फिल्माया गया है। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 25 नवंबर 2023 को IFFI, गोवा में होगा। इस फ़िल्म में हिन्दी और मराठी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी ने हर्षिता के रूप में मुख्य भूमिका निभाई हैं।

इसके अलावा फिल्म और थिएटर के जाने माने अभिनेता हरीश खन्ना और प्रसिद्ध मराठी अभिनेता रोहित कोकाटे ने अहम किरदार निभाए हैं। जिन लाहौर नई देख्या और फ़िल्म ‘गांधी गोडसे – एक युद्ध’ के प्रसिद्ध लेखक असग़र वजाहत ने इस फिल्म की पटकथा तैयार की है। गीतकार इरशाद कामिल, संगीत निर्देशक अनुपम रॉय और गायिका कविता सेठ ने फ़िल्म के संगीत पक्ष को मज़बूत किया है।

Nishika Shrivastava

Recent Posts

10 हाथियों की मौत पर CM मोहन ने लिया बड़ा एक्शन, जारी किए ये आदेश

 India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…

2 minutes ago

उज्जैन महाकाल की भस्म आरती में हुआ जमकर हंगामा, जानें क्यों हुआ मारपीट

India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…

18 minutes ago

CM Atishi News: दिल्ली में BJP को झटका, CM आतिशी के खिलाफ मानहानि केस पर रोक

India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…

30 minutes ago