India News (इंडिया न्यूज़), Madhuri Dixit, दिल्ली: 15 मई, 1967 को महाराष्ट्र के ब्राह्मण परिवार जन्मी और साल 1984 में फिल्म अबोध से अपने एक्टिंग करियर शुरू कर अपने शानदार अदाकारी के साथ-साथ जबरदस्त डांस और अपने खूबसूरती से लाखों दिलों पर अब भी राज करने वाली बॉलीवुड की धक-धक गर्ल और डांसिंग गर्ल माधुरी दीक्षित इस समय सोशल मीडिया पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटो शेयर कर सुर्खियों में छाई हुई है।
चिकन कुर्ती में बला की खूबसूरत दिखी माधुरी
दरअसल बता दें, बिते दिनों माधुरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन में “हर पल जादू की तलाश में” लिख साथ में पेस्टल कलर में चिकन कुर्ती में कुछ फोटो शेयर कर छाई हुई है। जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही इंटरनेट यूजर्स भी इन वायरल फोटो को पंसद करने के साथ ही कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे है। एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर लिखा ,”खूबसूरत हमेशा की तरह”, तो वही दूसरे ने कमेंट कर लिखा “आप मेरे और बहुतों के लिए जादू हैं”, इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा “सुंदर और भव्य। खूबसूरती में सादगी। लव यू माधुरी मैम “।
माधुरी दीक्षित की वायरल फोटो देखें
यह भी पढ़ें: गोवा में वॉटर बेबी बन चिल कर रही हिना खान, फोटो देखें