India News (इंडिया न्यूज़), Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani-BTS, दिल्ली: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी लगातार लोगों के बीच पॉपुलर होती जा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले ही उसने लोगों के बीच अपना अच्छा खासा पागलपन जिंदा कर दिया है। ऐसे में फिल्म की बिहाइंड द सींस को धर्मा प्रोडक्शन द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है।

धर्मा प्रोडक्शन ने बिहाइंड द सीन को किया पोस्ट

बता दे कि धर्मा प्रोडक्शन में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसे करण जौहर द्वारा डायरेक्ट किया गया है। उसके बिहाइंड द सीन को पोस्ट किया। जिसके अंदर फिल्म को बनाने के दौरान हो रही मस्ती को भी साफ देखा गया। वीडियो के अंदर करण जौहर को सबसे पहले देखा जाता है। फिर रणबीर सिंह, उसके बाद आलिया भट्ट और बाकी स्टार कास्ट की भी एक एक झलक दिखती है। ज्यादातर वीडियो के अंदर रणबीर और आलिया को ही देखा गया। जिसमें वह बेहद ही अच्छे नजर आ रहे थे।

कब होगी फिल्म रिलीज

वहीं फिल्म की रिलीज की बात की जाए तो यह फिल्म इस महीने की 28 तारीख को सभी सिनेमाघरों में देखी जा सकते हैं।

 

ये भी पढे़: 17.50 करोड़ के घर के मालिक बने कार्तिक, जुहू में मां के पास लिया घर